रेलवे स्टेशन पर अंडर पास में भरा पानी
Hapur News - सामना बुधवार की रात बारिश आने के बाद हुई दिक्कत फोटो संख्या 12 हापुड़ संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म नंबर एक से दो तक जाने वाले अंडरपास में ब

हापुड़ संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म नंबर एक से दो तक जाने वाले अंडरपास में बुधवार की रात बारिश के बाद पानी भर गया।इससे यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी के पानी से अंडरपाल में जलभराव होने के कारण यात्री वहां से गुजर नहीं पा रहे हैं। खासकर बुजुर्ग यात्रियों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों को मजबूरी में लंबे ओवरब्रिज का सहारा लेना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि जलभराव की यह समस्या बारिश के मौसम में अक्सर देखने को मिलती है। लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ठोस समाधान नहीं कराया गया है।
बारिश हुए दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी अंडरपास से पानी नहीं निकाला गया। इससे यात्रियों में रोष व्याप्त है। रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण न केवल यात्रियों को दिक्कत हो रही है, बल्कि उनकी सुरक्षा भी खतरे में हैं। यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों से जल्द से जल्द अंडरपास की सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है। इसके साथ ही भविष्य में एेसी स्थिति से बचने के लिए उचित ड्रेनेज सिस्टम स्थापित किया जाए। यात्रियों का यह भी कहना है कि रेलवे स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर इस तरह की अव्यवस्था यात्रियों के लिए असुविधाजनक होने के साथ साथ रेलवे अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है। वहीं रेलवे अफसरों का कहना है कि जल्द ही पानी की निकासी कराई जा रही है। रेलवे का पूरा ध्यान है कि यात्रियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।