जिले में 51 केंद्रों पर सिविल सर्विस की परीक्षा होगी
गाजियाबाद में आगामी रविवार को सिविल सर्विसेज की परीक्षा के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। 51 परीक्षा केंद्रों पर 11,000 से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी और...

गाजियाबाद। आगामी रविवार को होने वाली सिविल सर्विसेज की परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। गाजियाबाद में 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 11 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह ने बताया कि परीक्षा संपन्न कराने के लिए तीन सुपर जोनल, सात जोनल और 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एडीएम सिटी को नगर क्षेत्र, एडीएम राजस्व और वित्त को मुरादनगर, मोदीनगर और एडीएम एलए को डासना, लोनी क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। सात सुपर जोनल मजिस्ट्रेट में एसडीएम सदर अरुण दीक्षित, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष उपाध्याय, मुख्य अभियंता नगर निगम एनके चौधरी, अपर उपजिलाधिकारी अजीत कुमार, एसडीएम लोनी राजेंद्र शुक्ला, जल निगम अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार गौतम, अपर नगरायुक्त अवीन्द्र कुमार को जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह साढ़े नौ से साढ़े ग्यारह बजे और दूसरी पाली दोपहर ढाई से शाम साढ़े चार बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। परीक्षा के दौरान केंद्र पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।