छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों-नक्सलियों में एनकाउंटर जारी, अब तक 1 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार शाम से मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुकमा जिले के किस्टाराम थाना में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार शाम ही से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुकमा जिले के किस्टाराम थाना में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। इससे पहले बुधवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षा बलों के जॉइंट ऑपरेशन में 27 नक्सली मारे गए थे।
अधिकारियों ने बताया कि किस्टाराम क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर गुरुवार को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), एसटीएफ और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के जवानों को वहां भेजा गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान गुरुवार शाम 6 बजे से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में अभी तक एक नक्सली के मारे जाने की जानकारी मिली है। मुठभेड़ स्थल और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
गुरुवार को राज्य के सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर तुमरेल के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के एक कोबरा कमांडो की मृत्यु हो गई तथा सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया था।
इससे पहले बुधवार को नारायणपुर-बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में राज्य पुलिस के डीआरजी के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के महासचिव और उनके शीर्ष कमांडर नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू (70) समेत 27 नक्सली मारे गए थे।
एएनआई के मुताबिक, बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने गुरुवार को कहा कि मुठभेड़ में मारा गया सीपीआई (माओवादी) जनरल सेक्रेटरी बसवराजू सुरक्षा बलों और जनप्रतिनिधियों पर कई नक्सली हमलों की योजना बनाने में सक्रिय भूमिका निभाता था, और उसकी हत्या को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी उपलब्धि बताया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि जनरल सेक्रेटरी स्तर के किसी नेता को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। बसवराजू को नक्सल आंदोलन की रीढ़ बताते हुए अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद छत्तीसगढ़ में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।