खगड़िया : बैठक में सीओ ने गांधी पुस्तकालय के प्रांगण में फुटपाथी दुकान लगाने का दिया निर्देश
बेलदौर में फुटपाथी दुकानदारों और सीओ की बैठक हुई, जिसमें बाजार की प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया। दुकानदारों को गांधी पुस्तकालय प्रांगण का उपयोग करने की सलाह दी गई। पिछले...

बेलदौर। बाजार के सभी प्रमुख सड़कों एवं चौक चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए शुक्रवार को फुटपाथी ददुकानदार एवं सीओ की संयुक्त बैठक थाना परिसर में संपन्न हुई। जिसमें बाजार के प्रमुख अतिक्रमित सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया। विकल्प के रूप में फूटपाथी दुकानदारों को बाजार स्थित गांधी पुस्तकालय प्रांगण को उपयोग करने की सलाह दी गई। उल्लेखनीय है कि गत 18 मई को सीओ ने सड़क के जमीन के अतिक्रमित होने की शिकायत पर पूरे बाजार में माईकिंग करवाकर अगले पांच दिनों के अंदर स्वेच्छा से सड़क के अतिक्रमित दोनों किनारों को खाली कर देने का अनुरोध किया था।
बताया जाता है कि इसी आलोक में फुटपाथी दूकानदार एवं अंचल प्रशासन के बीच संयुक्त बैठक हुई। इसमें फुटपाथी दुकानदारों ने अपने जीवकोपार्जन से जुड़ी समस्याओं का विस्तार से चर्चा कर ऐसे दुकानदारों के लिए स्थाई जगह उपलब्ध करवाने की मांग सीओ से की। अंचलालिधिकारी ने प्रमुख चौक चौराहों एवं सड़क के जमीन के अतिक्रमण का शिकार हो जाने से सड़कों पर उत्पन्न हो रहे जाम की समस्या के साथ ही राहगीरों एवं आम नागरिकों को होने वाले परेशानी का जिक्र करते हुए जनहित में इसे आवश्यक बताया। उल्लेखनीय है कि गत दिसंबर के दूसरे पखवाड़ा में नगर पंचायत एवं अंचल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में चलाए गए अभियान के तहत बाजार के सड़कों के अतिक्रमित दोनों किनारों को खाली करवा दिया गया था। जिससे सड़कें चौड़ी हो गई थी एवं लगभग एक सप्ताह तक बाजार में जाम की समस्या समाप्त हो गई थी, लेकिन धीरे-धीरे फुटपाथी दुकानदारों ने सड़क के दोनों किनारों पर फिर से अपना कब्जा जमा लिया था। जिससे समस्या फिर से यथावत हो गई थी। बैठक में सीओ के अलावा आरओ सत्यनारायण झा, हल्का कर्मचारी गोपाल मिश्रा व थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के साथ ही प्रभावित होने वाले फुटपाथी दुकानदारों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।