Asha Workers in Darbhanga Strike Demanding 6 Months Payment and Other Rights जिलेभर की आशा कर्मी चौथे दिन भी हड़ताल पर डटी रहीं, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsAsha Workers in Darbhanga Strike Demanding 6 Months Payment and Other Rights

जिलेभर की आशा कर्मी चौथे दिन भी हड़ताल पर डटी रहीं

दरभंगा में आशा कर्मियों ने 6 महीने के बकाया भुगतान और अन्य मांगों को लेकर 5 दिवसीय हड़ताल शुरू की। चौथे दिन, उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आशा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 24 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
जिलेभर की आशा कर्मी चौथे दिन भी हड़ताल पर डटी रहीं

दरभंगा। आशा कर्मियों केे 6 माह का बकाया भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से पांच दिवसीय हड़ताल पर गई आशा कर्मियों ने शुक्रवार को चौथे दिन दरभंगा जिले के सदर, बहादुरपुर, हायाघाट पीएचसी, सीएचसी पर जमकर अपनी मांगों के समर्थन में आक्रोशपूर्ण नारेबाजी करते हुए धरना पर जमे रहे। वहीं सदर सीएचसी पर रंजना कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट-ऐक्टू) की जिला नेत्री वैदेही कुमारी ने कहा आशा कर्मी अपने छह माह का बकाया एवं आशा हड़ताल से हुए समझौते को लागू करने की मांग को लेकर भीषण गर्मी में हड़ताल पर है और नीतीश सरकार बंसी बजा रही है।

आगे उन्होंने कहा कि सरकार समय रहते आंदोलन की को लागू नही करते हैं तो इससे भी बड़े आन्दोल होगा और नीतीश सरकार को चुनाव में भुगतना पड़ेगा। वहीं इस अवसर पर बहादुरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य हॉस्पिटल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सविता कुमारी ने कहा कि ग्रामीण स्तर परं स्वास्थ्य सेवा को सुधार करने में आशा कर्मी जुटी रहती है। इसके बावजूद सरकार उनकी उचित मांग भी नहीं मान रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।