Land Registration Department Collects 18 Lakhs Fine for Concealed Transactions जमीन निबंधन: दो माह में 849 स्थलों की हुई जांच , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsLand Registration Department Collects 18 Lakhs Fine for Concealed Transactions

जमीन निबंधन: दो माह में 849 स्थलों की हुई जांच

निबंधन विभाग ने वसूल किया 18 लाख रुपये जुर्माना, स्थल जांच जारी निबंधन विभाग ने वसूल किया 18 लाख रुपये जुर्माना, स्थल जांच जारी फोटो: अजय: जमीन निबंधन से पहले स्थल जांच करते जिला अवर निबंधक अजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 23 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
जमीन निबंधन: दो माह में 849 स्थलों की हुई जांच

निबंधन विभाग ने वसूल किया 18 लाख रुपये जुर्माना, स्थल जांच जारी फोटो: अजय: जमीन निबंधन से पहले स्थल जांच करते जिला अवर निबंधक अजय कुमार झा। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नये वित्तीय साल के दो माह (50 दिन)में जिला निबंधन कार्यालय में 1869 जमीनों की खरीद-फरोख्त हुई है। इसमें से 849 जमीनों की निबंधन से पहले स्थल जांच की गयी है। स्थल जांच के क्रम में 12 ऐसे मामले पकड़े गये है जो तथ्य छिपाकर जमीन का निबंधन कराने की फिराक में था। ऐसे लोगों से जुर्माने की तौर पर 18 लाख से अधिक की वसूल की गयी है। जिला अवर निबंधक अजय कुमार झा ने बताया कि अधिकारी(मेरे द्वारा) स्तर की जांच से 16 लाख 34 हजार 700 रुपये अतिरिक्त राजस्व की वसूली की गयी है।

पदाधिकारी स्तर से 8 लोगों से अतिरिक्त राशि की वसूल की गयी है। कार्यालय कर्मी स्तर से स्थल जांच के क्रम में एक लाख 96 हजार 940 रुपये अतिरिक्त राजस्व की वसूली की गयी है। इस प्रकार कुल 18 लाख 31 हजार 640 रुपये की अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति जिला अवर निबंधक कार्यालय को हुई है। जमीन खरीदने-बेचने वालों से उन्होंने अपील किया है कि तथ्य छिपाकर जमीन का निबंधन नहीं कराये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।