बदमाशों ने पेट्रोल छिड़ककर कार में लगायी आग
इस्लामपुर, निज संवाददाता। बदमाशों ने पेट्रोल छिड़ककर कार में लगायी आग बदमाशों ने पेट्रोल छिड़ककर कार में लगायी आग

इस्लामपुर, निज संवाददाता। शहर के मलह बिगहा मोहल्ले में गुरुवार की रात बदमाशों ने घर के पास खड़ी कार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया। कार पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गयी है। पीड़ित गुड़रू निवासी कासिब ने बताया कि मलह बिगहा मोहल्ले में किराये के मकान में रहते हैं। मां शिक्षिका है। गुरुवार की रात 11 बजे घर के पास कार लगाकर सोने चले गये। रात को एक बजे शोर सुनकर नींद खुली तो कार धू-धू कर जल रही थी। कार के पास एक झोले में पेट्रोल का डब्बा मिला है।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि आवेदन मिला है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।