sophie Choudhary recalls her casting couch experience people used to give hint that marriage is falling apart etc सोफी चौधरी ने बताया कास्टिंग काउच के लिए कैसे हिंट देते थे बॉलीवुड के लोग, कहते- मेरी शादी में…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsophie Choudhary recalls her casting couch experience people used to give hint that marriage is falling apart etc

सोफी चौधरी ने बताया कास्टिंग काउच के लिए कैसे हिंट देते थे बॉलीवुड के लोग, कहते- मेरी शादी में…

सोफी चौधरी ने बताया, जब वह बॉलीवुड में जाने की कोशिश कर रही थीं तो लोग कास्टिंग काउच के लिए हिंट देते थे। वो ज्यादा मिलना चाहते थे या कभी शादी में परेशानी का जिक्र करते थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 10:57 AM
share Share
Follow Us on
सोफी चौधरी ने बताया कास्टिंग काउच के लिए कैसे हिंट देते थे बॉलीवुड के लोग, कहते- मेरी शादी में…

सोफी चौधरी को आपने 90 के कई पॉप्युलर वीडियोज में देखा होगा। उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में स्पेशल अपीरेंस भी दी है। एक इंटरव्यू के दौरान सोफी ने बताया कि वह फिल्मों में आने की कोशिश कर रही थीं तो लोग अडजस्ट करने की बात करते थे। उस वक्त वह समझ नहीं पाती थीं कि वे क्या चाह रहे हैं। सोफी ने बताया कि कास्टिंग काउच के लिए कैसे हिंट की जाती थी।

लोग देते थे हिंट

हॉटरफ्लाई से बातचीत में सोफी ने पुराना वक्त याद किया। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ आई थीं। उनका सक्सेसफुल म्यूजिक करियर था। तो लगा कि एक्टिंग में जाना आसान होगा। इस सिलसिले में वह अपनी मां के साथ कई लोगों से मिलने लगीं। उन्होंने बताया कि कैसे कास्टिंग काउच के लिए अप्रोच किया जाता है। ने बताया कि कुछ लोग तो अच्छे थे। कुछ ऐसे हिंट देते थे कि वह तब इशारा नहीं समझ पाती थीं। सोफी बताती हैं, 'मेरी मां अब इस बात पर हंसती हैं। लोग बोलते थे कि मुझे अडजस्ट या कॉम्प्रोमाइज करना होगा। उस वक्त हम नहीं समझ पाते थे कि इसका क्या मतलब है।'

बाद में समझ आया मतलब

समय बीतने के साथ सोफी लोगों की बातों का मतलब समझने लगीं। सोफी ने बताया कि अगर कोई विदेश से आया है तो लोगों के लगता है कि उनके लिए कोई बड़ी बात न हीं है। वह बोलीं, 'मुझे कई बड़े प्रोजेक्ट्स छोड़ने पड़े क्योंकि मैं उस तरह का बर्ताव झेलने के लिए तैयार नहीं थी।' सोफी ने बताया कि उनकी बातें अंदर के लोगों से सुनी तो इनका छिपा मतलब समझ आने लगा।

लोग करते हैं ऐसी बातें

सोफी बताती हैं, 'अचानक वे आपसे अक्सर मिलना चाहते हैं। बोलेंगे, मैं अपनी हिरोइन को जानना चाहता हूं या मेरी शादी टूटने के कगार पर है। वे डीप कनेक्शन की बात करेंगे और कहेंगे, आपसे मिलकर अच्छा लगता है। जल्द ही आपको पता चलेगा कि कोई फिल्म नहीं है बस आपका समय बर्बाद कर रहे हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।