Heat Wave Alert Cooling Points Established in Response to Rising Temperatures बढ़ते पारे के बीच कूलिंग सेंटर बनने शुरू, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsHeat Wave Alert Cooling Points Established in Response to Rising Temperatures

बढ़ते पारे के बीच कूलिंग सेंटर बनने शुरू

Lakhimpur-khiri News - आंधी-बारिश के बाद अब हीट वेव की संभावना बन रही है। शुक्रवार को तापमान 35 डिग्री पहुँच गया। प्रदेश सरकार के निर्देश पर सदर चौराहे और नीलकण्ठ मैदान में कूलिंग पाइंट बनाए गए हैं। इसमें कूलर, ठंडे पानी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 23 May 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
बढ़ते पारे के बीच कूलिंग सेंटर बनने शुरू

आंधी-बारिश के बाद हीट वेव की आशंका फिर बन रही है। शुक्रवार को दिन का पारा 35 डिग्री पहुंच गया। हीट वेव को देखते हुए आमजन को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर सदर चौराहे पर एक कूलिंग पाइंट बनवाया है। शुक्रवार को जिसकी शुरुआत की गई। टेण्ट के बने अस्थायी कूलिंग पाइंट को चारों तरफ से ढका गया है जिसमें कूलर ,ठण्डे पानी के लिए वाटर कूलर तथा बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही नीलकण्ठ मैदान में एक कूलिंग पाइंट बनाया गया है। जहां पर आने जाने वालों के साथ ही शिव भक्तों को भी हीट वेव से राहत मिलेगी।

कूलिंग पाइंट का शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन सुर्जन लाल वर्मा ने कहा कि पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू द्वारा जरुरतमंदों के लिए बनाए गए कूलिंग पाइंट बनवाना सराहनीय कार्य है। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि इस हीटवेव पॉइंट के बन जाने से दूरदराज से आने वाले लोगों, रिक्शा चालकों ,जरुरतमंदों,मजदूरों, यात्रियों के साथ राहगीरों को हीटवेव से राहत मिलेगी। इस अवसर पर कुम्भी मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र कटियार,भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्रा,सभासद राजेश वर्मा, दानिश राइन,सुशील कुमार, धर्मेन्द्र बाल्मीकि, नगर मीडिया प्रभारी विजय मिश्रा ,नगर मंत्री धीरज बाजपेयी ,काके सहगल, अनुराग गुप्ता, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक संदीप वर्मा, वरिष्ठ लिपिक अमित श्रीवास्तव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।