Madhya Pradesh Rewa murder accused was seen making a reel in police custody एक हाथ में हथकड़ी दूसरे में फोन, पुलिस कस्टडी में रील बनाता नजर आया हत्या का आरोपी, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Madhya Pradesh Rewa murder accused was seen making a reel in police custody

एक हाथ में हथकड़ी दूसरे में फोन, पुलिस कस्टडी में रील बनाता नजर आया हत्या का आरोपी

पुलिस कस्टडी में हथकड़ी लगाए हुए बेखौफ रील बना रहा यह अपराधी, किसी छोटी मोटी चोरी या मारपीट का अपराधी नहीं है। बल्कि एक बड़े हत्याकांड का आरोपी वैभव ठाकुर है, जिसने मार्च 2018 में रीवा के टीआरएस कॉलेज के अंदर एक छात्र नितिन सिंह गहरवार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
एक हाथ में हथकड़ी दूसरे में फोन, पुलिस कस्टडी में रील बनाता नजर आया हत्या का आरोपी

मध्य प्रदेश के रीवा में हत्या के एक अपराधी का हथकड़ी लगाए हुए पुलिस कस्टडी में रील बनाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो रीवा के संजय गांधी अस्पताल का है जहां उसे इलाज के लिए लाया गया था। उसी दौरान अपराधी के एक हाथ में हथकड़ी तो दूसरे हाथ में मोबाइल था। उसे साथ ले जाती पुलिस बेबस नजर आई, और उसे रोकने का प्रयास करती नहीं दिखी। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस कस्टडी में हथकड़ी लगाए हुए बेखौफ रील बना रहा यह अपराधी, किसी छोटी मोटी चोरी या मारपीट का अपराधी नहीं है। बल्कि एक बड़े हत्याकांड का आरोपी वैभव ठाकुर है, जिसने मार्च 2018 में रीवा के टीआरएस कॉलेज के अंदर एक छात्र नितिन सिंह गहरवार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वैभव ठाकुर पहले से ही अपराधिक किस्म का युवक था, वैभव और उसके दोस्त एक छात्र के साथ मारपीट कर रहे थे उसी दौरान कालेज का ही छात्र नितिन वहां पहुंचकर बीच बचाव करने लगा जिसके बाद वैभव सिंह ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो 2 दिन पहले का है, जब मेडिकल चेकअप और इलाज के लिए आरोपी को संजय गांधी अस्पताल लेकर आया गया था। लेकिन इस दौरान पुलिस की तरफ से अपराधी को फुल वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया और वो बेखौफ गैंगस्टरों की तरह रील बना रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद अब इस पूरे मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया है और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने जांच के निर्देश दिए है। पुलिस ने यह माना है कि इसमें जो पुलिस कर्मी थे उनकी भी भूमिका संदिग्ध लग रही है। उन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा गया है उसके बाद आगे कीकार्यवाही की जाएगी। हालांकि यह एक बड़ा सवाल है कि पुलिस कस्टडी के बीच एक हत्या के अपराधी के पास मोबाइल कहां से आया और उसे किसने दिया।

रिपोर्ट- सादाब सिद्दीकी

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|