Protest Against PPE Model and Registrar Friend System in Bijnor पीपीपी मॉडल और निबंधक मित्र का विरोध में धरना-प्रदर्शन , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsProtest Against PPE Model and Registrar Friend System in Bijnor

पीपीपी मॉडल और निबंधक मित्र का विरोध में धरना-प्रदर्शन

Bijnor News - बिजनौर चांदपुर तहसील के उप निबंधक कार्यालय पर दस्तावेज लेखक, अधिवक्ताओं और स्टांप विक्रेताओं ने पीपीई मॉडल और निबन्धक मित्र व्यवस्था के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर इस नीति का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 23 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
पीपीपी मॉडल और निबंधक मित्र का विरोध में धरना-प्रदर्शन

बिजनौर चांदपुर तहसील में स्थित उप निबंधक कार्यालय पर समस्त दस्तावेज लेखक, अधिवक्ताओं व स्टांप विक्रेताओं ने सरकार द्वारा लागू किये जा रहे पीपीई मॉडल व निबन्धक मित्र व्यवस्था के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया गया। गुरुवार को उप निबंधक कार्यालय पर सीनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार त्यागी की अध्यक्षता व सचिव महेन्द्र पाल सिंह के संचालन में दस्तावेज लेखक अधिवक्ताओ स्टाम्प विक्रेताओ ने पीपीई मॉडल व निबन्धक मित्र व्यवस्था का जमकर विरोध व धरना प्रदर्शन किया और उप निबंधक कार्यालय पर ताला बंदी की गई। उन्होंने प्रदेश सरकार को प्रेषित ज्ञापन सब रजिस्ट्रार को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि सरकार द्वारा लाई जा रही पीपीई मॉडल व निबंधक मित्र व्यवस्था नीति का विरोध करते है।

और अपने हितों की लड़ाई के लिए पीपीई मॉडल व निबंधक मित्र व्यवस्था लागू नहीं होने देंगे। जब तक सरकार पीपीई मॉडल व निबन्धन मित्र की व्यवस्था की नीति को नहीं हटाती है। वह सब इस नीति के विरोध में धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे इस बहिष्कार कर रहे है। उन्होंने यह भी मांग की है कि उप निबंधक कार्यालय तीसरी मंजिल पर है उसे धरातल पर स्थित करने की मांग उठाई। इस मौके पर सोमपाल सिंह,प्रदीप कुमार अग्रवाल, अवनीश कुमार,कपिल चौहान,फरमान, रामकुमार शर्मा, हरपाल सिंह, निषाद मेहंदी, नरेश कुमार,फरूजुद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।