Voter Awareness Program for Students in Munger Encouraging Participation in 2025 Elections धरहरा दक्षिण पंचायत में सात निश्चय योजना एवं मतदाता जागरूकता को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsVoter Awareness Program for Students in Munger Encouraging Participation in 2025 Elections

धरहरा दक्षिण पंचायत में सात निश्चय योजना एवं मतदाता जागरूकता को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित

भत्ता योजना की भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं को इन योजनाओं से लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही, फर्स्

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 23 May 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
धरहरा दक्षिण पंचायत में सात निश्चय योजना एवं मतदाता जागरूकता को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित

मुंगेर, एक संवाददाता। धरहरा दक्षिण पंचायत में गुरुवार को स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, मुंगेर की प्रभारी सुनीरा प्रसाद की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर बिहार सरकार की सात निश्चय योजना के अंतर्गत संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं को इन योजनाओं से लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही, फर्स्ट टाइम वोटर्स के बीच मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें उन्हें मतदाता सूची में नामांकन करवाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के महत्व को समझाया गया।

इस मौके पर धरहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव- 2025 में मतदान के लिए शपथ दिलाई और सभी से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को न केवल सरकारी योजनाओं से जोड़ना था, बल्कि उन्हें जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार भी करना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।