उद्यान पार्क की शक्ल में दिखेगा विकास भवन से साड़ी तिराहा
Siddhart-nagar News - राज्ससभा सदस्य बृजलाल ने निधि से दी 51.76 लाख की धनराशि उद्यान पार्क की शक्ल में दिखेगा विकास भवन से साड़ी तिराहा

सिद्धार्थनगर, हिटी। विकास भवन से लेकर साड़ी तिराहा तक गुजरने वाले हाईवे मार्ग की सुंदरता बढ़ाने के साथ आकर्षण का केंद्र बनाने की पहल शुरू हो गई है। राज्यसभा सांसद बृजलाल ने इसके लिए अपने निधि से 51 लाख रुपये दिए हैं। अब विकास भवन से लेकर साड़ी तिराहे तक की सड़क के बगल उद्यान एवं पार्क के शक्ल में नजर आएगा। डीएम को लिखे पत्र में राज्यसभा सदस्य बृजलाल ने 51.76 लाख रुपये अपने निधि से दिया है। इससे विकास भवन से साड़ी तिराहा तक हाईवे सड़क के दोनों किनारे उद्यान एवं पार्क का निर्माण कराया जाएगा। फूल, पौधों से सुसज्जित पार्क की सुरक्षा का भी इंतजाम किया जाएगा।
राज्यसभा सदस्य बृजलाल ने बताया कि भगवान बुद्ध की स्थली से जुड़े इस जिला मुख्यालय पर बौद्ध देशों से आने वाले पर्यटकों के साथ ही जिले के दूरदराज से प्रतिदिन भारी संख्या में आने वाले लोगों के लिए मुख्यालय का लुक बेहतर होने के साथ आकर्षण का केंद्र बन सके, इसका मुख्य मकसद है। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने बताया कि राज्यसभा सदस्य की ओर से विकास भवन से साड़ी तिराहा तक उद्यान एवं पार्क बनाए जाने के लिए 51 लाख 76 हजार रुपये की सहमति प्रदान की गई है। जल्द ही इस पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। वहीं राज्यसभा सदस्य ने चिल्हिया थाना क्षेत्र में अपने पैतृक गांव गुजरौलिया खालसा में प्राथमिक विद्यालय के पास ओपेन जिम बनाए जाने के लिए 22 लाख रुपये निधि से दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।