Massive Theft at Jain Tyre House MRF Showroom in Kishanganj 5 8 Lakhs Cash Stolen एमआरएफ शोरूम से 5 लाख 80 हजार रुपए की चोरी, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsMassive Theft at Jain Tyre House MRF Showroom in Kishanganj 5 8 Lakhs Cash Stolen

एमआरएफ शोरूम से 5 लाख 80 हजार रुपए की चोरी

एमआरएफ शोरूम से 5 लाख 80 हजार रुपए की चोरी एमआरएफ शोरूम से 5 लाख 80 हजार रुपए की चोरी एमआरएफ शोरूम से 5 लाख 80 हजार रुपए की चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 23 May 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on
एमआरएफ शोरूम से 5 लाख 80 हजार रुपए की चोरी

किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज शहर के कलटेक्स चौक के पास जैन टायर हाउस एमआरएफ शोरुम में बुधवार की रात भीषण चोरी की घटना घटी। बदमाशों ने जैन टायर हाउस एमआरएफ शोरुम के गल्ले से करीब 5 लाख 80 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली। इसके अलावा टायर और ट्यूब की चोरी की है। स्टॉक मिलान के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा की कितने सामानों की चोरी हुई। किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि मामले में आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। जैन टायर हाउस एमआरएफ शोरुम के संचालक संजय कुमार जैन ने घटना की सूचना गुरुवार को किशनगंज सदर थाना की पुलिस को दी है।

शोरुम संचालक संजय कुमार जैन ने बताया कि बदमाश शोरुम के पीछे की खिड़की का ग्रिल काटकर दरवाजे से अंदर प्रवेश किए थे। शोरूम संचालक जब गुरुवार की सुबह शोरुम पहुंचे तो उन्हें कुछ आशंका हुई। पीछे देखा तो खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ था। शोरूम के दरवाजे का लॉक भी टूटा हुआ था। अंदर में सामान भी बिखरा पड़ा था। इसके बाद कुछ अनहोनी की आशंका और बढ़ गई। आशंका होने पर गल्ले की तरफ नजर पड़ते ही शोरूम संचालक संजय कुमार जैन के होश उड़ गए। गल्ले में रखा नकद 5 लाख 80 हजार रुपया गायब था। आवेदन में बताया है कि शोरुम संचालक प्रत्येक दिन नकदी पास के बैंक में जमा करवाते थे। लेकिन बुधवार को किन्हीं कारणों से वे बैंक में रुपये जमा नहीं करवा सके। बदमाश जिस ओर से शोरुम के अंदर प्रवेश किया था उसके पीछे की जमीन खाली है। इधर घटना के बाद शोरूम संचालक भी परेशान हैं। घटना स्थल कलटेक्स चौक के बिल्कुल करीब है। शोरूम भी सड़क के किनारे है। चोरी की घटना से हर कोई आश्चर्यचकित है। शोरुम संचालक संजय कुमार जैन ने पुलिस से जल्द से जल्द रुपये बरामदगी की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।