नंबर प्लेट बदलकर चल रहे डंफर को पुलिस ने पकड़ा
Pilibhit News - अमरिया पुलिस ने एक डंफर को चालक के साथ गिरफ्तार किया है जो फर्जी नंबर प्लेट पर चल रहा था। पुलिस ने सूचना मिलने पर डंफर को रोका और कागजात की जांच की। चालक ने अपने मालिक का नाम बताया लेकिन नंबर के बारे...

अमरिया। पुलिस ने फर्जी नंबर से चल रहे डंफर को चालक समेत गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अमरिया परमेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक डंफर पीलीभीत से आ रहा है। उक्त डंफर पर पड़ा हुआ नंबर फर्जी है। पुलिस ने अमरिया रामलीला मैदान के पास डम्फर को रोककर कागज चेक किए गए तो ट्रक नम्बर और चेचिस नम्बर भिन्न था। जिसे पकड़ कर थाने लाया गया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम योगेश कुमार पुत्र किशनलाल निवासी वार्ड नं 5 श्याम नगर सुल्तानपुर थाना बाजपुर उत्तराखंड बताया। नंबर के बारे में चालक कोई जानकारी नहीं दे सका।
उसने बताया कि ट्रक मालिक रवेन्द्र कुमार पुत्र नन्हेलाल वार्ड नं 7 आदर्श नगर सुल्तानपुर थाना बाजपुर हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।