स्वच्छ पानी की आपूर्ति और लीकेज दुरुस्त करने पर दिया जोर
गुरुवार को जल जनित रोगों के रोकथाम के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जनपद अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्स

रुद्रपुर, संवाददाता। गुरुवार को जल जनित रोगों के रोकथाम के लिए सीएमओ कार्यालय में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीएमओ केके अग्रवाल ने की। बैठक में जिला सर्विलॉस अधिकारी डॉ. राजेश आर्या ने पानी से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी। उन्होंने बैठक में उपस्थित जल संस्थान, जल निगम, जल जीवन मिशन विभागों के अधिकारियों से अपेक्षा कि जल आपूर्ति साफ होनी चाहिए। प्रति माह पानी टेस्टिंग की रिपोर्ट प्रेषित की जाए। कहा आगामी बरसात सीजन में जलभराव वाले स्थान से जाने वाले पेयजल पाइपों की लीकेज समय से सही करवा ली जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी केन्द्रों में ओआरएस के पैकेट का भंडारण रखने को कहा।
जिला एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. संतोष पांडेय ने जिले में जल जनित रोगों की स्थिति से अवगत कराया। वर्तमान में डीपीएचएल लैब द्वारा पानी जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। बैठक में एसीएमओ डॉ. हरेन्द्र मलिक, डॉ. पीयुष गोयल, डॉ. अमरजीत सिंह, डॉ. विजय बिष्ट, हिमांशु मुस्यानी, विकास चौहान, आशीष कुमार, आशा नेगी, नीमा बिष्ट, रजनी भट्ट, निधि शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।