Court Sentences Man to 5 Years for Brown Sugar Possession in Koderma ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए आरोपी को पांच साल की सजा, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsCourt Sentences Man to 5 Years for Brown Sugar Possession in Koderma

ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए आरोपी को पांच साल की सजा

कोडरमा में एक युवक, रोनाल्ड तिर्की, को ब्राउन शुगर के साथ पकड़े जाने पर पांच साल की सजा सुनाई गई। न्यायालय ने 50 हजार का जुर्माना भी लगाया। यदि जुर्माना नहीं दिया गया तो छह महीने की अतिरिक्त सजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 23 May 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए आरोपी को पांच साल की सजा

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार हुए युवक को कोर्ट ने गुरुवार को पांच साल की सजा सुनाई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालकृष्ण तिवारी की अदालत ने रोनाल्ड तिर्की, 35 वर्ष, झुमरी, कोडरमा, को ब्राउन शुगर के साथ पकड़े जाने के मामले में दोषी पाया। गुरुवार को न्यायालय ने उसे पांच वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 50 हजार का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना की राशि नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। आरोपी के पास से आठ पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया था। इसके बाद कोडरमा थाना में पांच जनवरी 2021 को मामला दर्ज किया गया था।

अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक शिवशंकर राम ने किया। इस दौरान सभी गवाहों का परीक्षण कराया गया। लोक अभियोजक ने कार्रवाई के दौरान न्यायालय से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता दीपक साहू ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।