Chas Representative Criticizes Congress and JMM for False Statements on Bokaro Airport हटिया मोड़ की बेकरी में भीषण अग्निकांड, 25 लाख का नुकसान, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsChas Representative Criticizes Congress and JMM for False Statements on Bokaro Airport

हटिया मोड़ की बेकरी में भीषण अग्निकांड, 25 लाख का नुकसान

हटिया मोड़ की बेकरी में भीषण अग्निकांड, 25 लाख का नुकसानहटिया मोड़ की बेकरी में भीषण अग्निकांड, 25 लाख का नुकसानहटिया मोड़ की बेकरी में भीषण अग्निकांड

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 23 May 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
हटिया मोड़ की बेकरी में भीषण अग्निकांड, 25 लाख का नुकसान

चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम के सांसद प्रतिनिधि अमर स्वर्णकार ने गुरूवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कांग्रेस, झामुमो के नेताओं पर गलत बयानबाजी को लेकर कटाक्ष किया। जिसमें उन्होंने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट को लेकर गलत राजनीति कांग्रेस और झामुमो के नेताओं की ओर से किया जा रहा है। सांसद पर बोकारो के एयरपोर्ट को धनबाद ले जाने वालें आरोप पर इन लोगों को पास कोई साक्ष्य है। बगैर साक्ष्य अनाप शनाप बयानबाजी ही ऐसे नेताओं की पहचान है। जबकि वास्तविकता कुछ ओर है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोकारो में एयरपोर्ट को चालू ही नहीं करना चाहते है।

जब राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार है, तब भी एयपोर्ट को लेकर धनबाद सांसद पर अनाप शनाप बयानबाजी समझ से परे है। श्री स्वर्णकार ने कहा कि जबकि पूर्व से ही धनबाद सांसद ढुल्लू महतो बोकारो के एयरपोर्ट को दादा समरेश सिंह के नाम रखने की आवाज उठाते रहे है। ऐसे में इन पर राजनीति बयानबाजी करते हुए लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाह रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।