Vaccination Drive Against Cattle Diseases in District from May 19 to July 18 कोडरमा में दो लाख पशुओं का होगा टीकाकरण, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsVaccination Drive Against Cattle Diseases in District from May 19 to July 18

कोडरमा में दो लाख पशुओं का होगा टीकाकरण

19 मई से 18 जुलाई तक जिले में खुरहा, मुहपका रोग और लंपी जैसी बीमारियों के नियंत्रण हेतु गोवंशीय पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। लगभग दो लाख पशुओं का टीकाकरण होगा, जिसमें सभी टीकाकर्मी और कृत्रिम गर्भाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 23 May 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
कोडरमा में दो लाख पशुओं का होगा टीकाकरण

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खुरहा एवं मुहपका रोग तथा लंपी जैसी बीमारी पर नियंत्रण एवं उन्मूलन के गोवंशीय पशुओं का टीकाकरण किया जाना है। यह कार्यक्रम 19 मई से 18 जुलाई तक पूरे जिले में घर-घर जाकर चलाया जाएगा। जिले मे लगभग दो लाख पशुओं का टीकाकरण होना है। टीकाकरण कार्यक्रम हेतु उप विकास आयुक्त ने गुरुवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में पशु चिकित्सा पदाधिकारी एवं टीकाकर्मियों की बैठक हुई। टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया। सभी टीकाकर्मी एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्त्ता प्रखण्ड में कार्यरत पशुचिकित्सा पदाधिकारी के मार्गदर्शन एवं नियंत्रण में टीकाकरण कार्य प्रतिदिन करेंगे।

टीकाकरण में प्रत्येक गाँव में जाकर कृत्रिम गर्भाधानकर्मी एवं टीकाकर्मी पशुओं को निःशुल्क टीकाकरण करेंगे। टीकाकरण के एक दिन पूर्व अधिसूचित क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। इससे पशुपालक जागरूक हों सके। बैठक में सभी टीकाकर्मी एवं कृत्रिम गर्भाधान कर्मियों को अपने प्रखण्ड नोडल को किये गये टीका का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान पशुपालको को पशुओं को अधिक से अधिक टैगिंग एवं टीकाकरण कराने को कहा गया है। इससे पशुओं को बीमारी से बचाया जा सके। पशुपालकों को सरकारी अस्पताल से दवाइयाँ निःशुल्क दी जाएगी। टीकाकरण कार्य हेतु विभाग द्वारा गांव, पंचायत के लिए टीकाकर्मी एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता पशुपालकों से संपर्क कर निःशुल्क टीकाकरण करेंगे। पशुपालकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी इसमें सहयोग की अपील की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।