Bokaro MLA Shweta Singh Launches Road Construction in Chas Block बोकारो विधायक ने संवेदक को ईमानदारी से कार्य करने की दी हिदायत, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro MLA Shweta Singh Launches Road Construction in Chas Block

बोकारो विधायक ने संवेदक को ईमानदारी से कार्य करने की दी हिदायत

बोकारो विधायक ने संवेदक को ईमानदारी से कार्य करने की दी हिदायतबोकारो विधायक ने संवेदक को ईमानदारी से कार्य करने की दी हिदायतबोकारो विधायक ने संवेदक को

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 23 May 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
बोकारो विधायक ने संवेदक को ईमानदारी से कार्य करने की दी हिदायत

चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के विभिन्न पंचायत गांव में गुरूवार को बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने सड़क निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। जिसमें जय जगन्नाथ कॉलोनी में मुख्यमंत्री ग्राम सुदृढ़ीकरण योजना व जोशी कॉलोनी में आरईओ रोड़ से सड़क निर्माण होगा। इस दौरान बोाकरो विधायक ने संवेदक को तय मानक व ईमानदारी से निर्माण कार्य करने की बात कही। साथ ही कहा कि ग्रामीण की ओर से कार्य में लापरवाही और अनियमितता की शिकायत मिलने पर सीधी कार्रवाई को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा राज्य सरकार की तमाम विकास की योजनाओ को धरातल पर उतारने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

अवसर पर राधानाथ राय, श्रीनाथ राय,राजकुमार सिंह,मिलिन,मनीष कुमार,विद्या सागर सिंह,मृगेंद्र सिंह, द्वारिका प्रसाद सिंह,राम कुमार,राकेश राय, टिंकू राय,मंटू राय,लक्ष्मण राय, प्रताप,गणेश राय,विजय राजहंस, गौरव झा,राजू झा,रविजीत सिंह, तारापद,धनंजय कुंभकार,भवतोष कुंभकार,विसु महतो,विनोद बिहारी पाठक,महादेव महतो,संतोष महतो, रूपचंद महतो,सुरेश रजक सहित अन्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।