केरेडारी के बारियातू खावा जंगल में अवैध कोयले की खदान में तीन लोग डूबे, खोजबीन जारी
केरेडारी के कंडाबेर और बारियातू क्षेत्र में खावा नदी के किनारे स्थित अवैध कोयले की खदान में तीन लोग डूब गए हैं। प्रमोद साव, उमेश कुमार और नौशाद आलम लापता हैं। घटना बुधवार को हुई जब अचानक बारिश के कारण...

केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर एवं बारियातू सीमावर्ती क्षेत्र स्थित खावा नदी के किनारे अवैध कोयले की खदान चलता है। जिसमे कंडाबेर गांव निवासी प्रमोद साव उम्र लगभग 45 वर्ष पिता-रीतलाल साव,उमेश कुमार उम्र 25 वर्ष पिता शंभू साव,एवं ट्रैक्टर चालक नौशाद आलम उम्र 25 वर्ष पिता- बदरुद्दीन मियां डूबने की आशंका जाहिर की जा रही है। तीनों अभी तक लापता हैं,जिनकी खोजबीन जारी है। घटना बुधवार के दोपहर तीन बजे की है। घटना के संदर्भ में बताया गया अचानक वर्षा होने के कारण खावा नदी में बाढ़ आ गयी,एवं नदी के किनारे स्थित अवैध कोयले की खदान में बाढ़ का पानी घुसने लगा।
इसी क्रम में मशीन से खदान से पानी निकाल रहे तीनो बाढ़ की चपेट में आ गए एवं खदान के अंदर घुस गए। तीनों अबतक लापता हैं। इस कारण परिजनों में चिंता बढ़ी हुई है। बताया जाता है कि प्रमोद साव एवं नौशाद आलम खदान संचालक है। वही उमेश साव ट्रैक्टर चालक है,जो ईंट भट्ठा अवैध कोयला पहुंचाता था। परिजनों को रो रो कर बुरा हाल केरेडारी। बारियातू के खावा जंगल में स्थित अवैध कोयले की खदान में लापता नौशाद आलम,प्रमोद साव एवं उमेश साव के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। नौशाद परिवार में पत्नी अजमेरी खातून और तीन पुत्र एक पुत्री है। प्रमोद साव के घर में पत्नी मंजू देवी के अलावा दो पुत्र हैं। वही उमेश साव की पत्नी के अलावा एक पुत्र है। लापता लोगों का परिजन काफी परेशान हैं। क्या कहते हैं परिजन केरेडारी। बारियातू के खावा में स्थित अवैध कोयले की खदान में लापता कंडाबेर गांव निवासी नौशाद की पत्नी अजमेरी खातून, प्रमोद साव की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि बुधवार एक बजे दिन को खराब मौसम देखते हुए खदान जाने की बात कह रहे थे कि वर्षा से पहले पानी मशीन खदान से बाहर करना है। तब तीनों बाजार टांड़ कंडाबेर में जुटे। वहां से खदान लिए चल पड़े। इसके बाद अपराह्न चार बज ग्रामीणो से सूचना मिली कि तीनों खदान में डूब गए हैं,तब अन्य परिजन खोजबीन के लिए खदान पहुंचे। क्या कहते है सीओ- इस बाबत अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने बताया मुझे सुबह सूचना मिली तब घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद एनटीपीसी के अधिकारियों को फोन किया, इसके बाद कम्पनी ने तीन पानी मशीन भेजी है जिसमें एक 08 एचपी का है दो 12 एचपी का है तीनो मशीन से खदान का पानी सूखाने का प्रयास कर रहे हैं। क्या कहते है थाना प्रभारी-इस संदर्भ में केरेडारी थाना प्रभारी ने विवेक कुमार ने बताया कि पहले से मुझे जानकारी नहीं थी कि इस जंगल मे अवैध कोयले की खदान चलता है, मुझे पहली बार पता चला। हमलोग लापता लोगों को ढूढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले पर अनुसंधान किया जाएगा एवं इस अवैध कार्य मे संलिप्त लोगो पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।