Vaccination Program for Livestock Under Central Scheme Launched in Marakachcho 18 जुलाई तक सभी गांवों में पशुओं का होगा टीकाकरण, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsVaccination Program for Livestock Under Central Scheme Launched in Marakachcho

18 जुलाई तक सभी गांवों में पशुओं का होगा टीकाकरण

केंद्रीय योजना के तहत पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 19 मई से 18 जुलाई तक सभी गांवों में पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। बैठक में प्रमुख विजय सिंह और बीडीओ हुलास महतो ने पशुपालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 23 May 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
18 जुलाई तक सभी गांवों में पशुओं का होगा टीकाकरण

मरकच्चो निज प्रतिनिधि। केंद्रीय योजना पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशु टीकाकरण के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को बैठक हुई। इसमें प्रमुख विजय सिंह, बीडीओ हुलास महतो मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक मे पशुपालन पदाधिकारी डॉ. शोएब ने बताया कि केंद्रीय योजना पशु स्वास्थ्य व रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एफएमडी, एलएसडी व एचएच एंड डीसीपी बीमारी की रोकथाम के लिए 19 मई से 18 जुलाई तक रोस्टर के अनुसार प्रखंड के सभी गांवों में पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इस संबंध में सभी पंचायत सचिव,जनसेवक, जनप्रतिनिधि को उक्त टीकाकरण के लिए अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने को कहा गया।

साथ ही ज्यादा से ज्यादा पशुओं को टीका लगवाने का निर्देश दिया गया। प्रखंड प्रमुख विजय सिंह ने कहा कि इस टीकाकरण से पशु बीमारी से सुरक्षित रहेंगे। सभी पशुपालक पशुओं का जरूर से जरूर टिकाकरण कराएं। मौके पर पंचायत सेवक विजय यादव, श्यामसुंदर यादव,योगिता गुप्ता,खुशबु कुमारीकरण कुमार साव, अजय कुमार शर्मा, बीरेंद्र रजक,शशि कुमार यादव, राजेश यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।