बूथवार वोटरों के सत्यापन के लिए बीएलओ की तैनाती
-गायब बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए शोकॉज किया गया, स्तर पर कवायद शुरू कर दी गयी है। पीरो एसडीओ अनिल कुमार और जगदीशपुर एसडीओ संजीत कुमार ने पीरो में अलग

-गायब बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए शोकॉज किया गया -मृत वोटरों का नाम हटाने और गलतियां सुधारने पर भी फोकस पीरो, संवाद सूत्र। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कवायद शुरू कर दी गयी है। पीरो एसडीओ अनिल कुमार और जगदीशपुर एसडीओ संजीत कुमार ने पीरो में अलग-अलग बैठक की। बैठक में तरारी विधानसभा क्षेत्र के पीरो प्रखंड में पड़ने वाले एक से 40 और जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले 250 से 290 मतदान केन्द्र संख्या के बीएलओ शामिल हुए। गायब बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए शोकॉज किया गया। 196 तरारी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधक और 197 जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधक की ओर से प्रत्येक बीएलओ को प्रपत्र 6, प्रपत्र 7 और प्रपत्र 8 दिया गया।
साथ ही 18 साल की उम्र पार कर चुके युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने की कड़ी हिदायत दी गयी। बताया गया कि पीरो में वोटरो लिस्ट में पुरुष मतदाता एक हजार की जगह महिला मतदाताओं की संख्या 906 है। इस पर गहन वर्क करते हुए 930 किया जाना है। साथ ही बूथों पर न्यूनतम सुविधाएं मुहैया कराने की बात बतायी गयी। मृत वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से हटाने और गलतियां सुधारने पर भी फोकस किया गया। 1200 वोटरों पर एक बूथ होगा तरारी और जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्रों में 1200 वोटरों पर एक बूथ बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। 1200 से अधिक वोटर वाले तरारी विधानसभा क्षेत्र में 54 बूथ हैं और जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में 57 बूथ हैं। नये बूथ बनाये गये तो तरारी विधानसभा क्षेत्र में 384 और जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में 390 बूथ हो जायेंगे। हर मतदान केन्द्र पर बिजली, पानी, शेड, शौचालय का भौतिक सत्यापन करने और सुविधाएं बहाल करने की बात भी तय की गयी है। प्रत्येक बूथ पर तैनात बीएलओ को राजनीतिक कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर सुधार की दिशा में सलाह लेने का भी निर्देश दिया गया है। राजनीतिक दलों की ओर से बनाये गये बूथ लेवल एजेंट की जानकारी हासिल कर सहयोग लेने के बाद भी तय किया गया है। मीटिंग में अनुमंडलीय निर्वाचन पदाधिकारी तौकिर क्रिविया, पीरो बीडीओ सुनील कुमार गौतम और सीओ लखेन्द्र कुमार के अलावा मास्टर ट्रेनर सुभाष कुमार और मो साबिर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।