किंग कोहली ने इकाना में लगाए लंबे शॉट
Lucknow News - किंग कोहली ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अभ्यास के दौरान साथी खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और फिर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उन्होंने बाउंड्री पार शॉट्स लगाए जबकि फिल साल्ट ने भी शानदार बल्लेबाजी की।...

फिल साल्ट के साथ किया अभ्यास लखनऊ, संवाददाता। अभ्यास के लिए जब किंग कोहली गुरुवार को जब इकाना स्टेडियम में पहुंचे तो सभी की निगाहें उन पर ही टिकी थी। मैदान में पह़ुंचने के बाद विराट कोहली ने साथी खिलाड़ियों के साथ थोड़ी देर बातचीत की, फिर हल्की फुल्की एक्सरसाइज कर वार्म किया। इसके बाद अभ्यास के लिए नेट में पहुंच गए। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने विकेट से दूर जाती गेंदों को जाने दिया। कुछ गेंदों पर उन्होंने कस कर प्रहार कर उसे बाउंड्री के पार पहुंचाया। उनके साथ अभ्यास कर रहे फिल सॉल्ट भी उनके रंग में रंगे नजर आये।
साल्ट ने भी गगनचुंबी छक्के लगाये। इसी दौरान विराट नेट से निकल कर किनारे हो गए जबकि सॉल्ट ने देर तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। रायॅल चैलेंजर्स बंगलूरू के कप्तान रजत पाटीदार और टिम डेविड ने भी बल्लेबाजी में हाथ आजमाये। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने भी पहले वार्म किया और फिर नेट्स पर अभ्यास को पहुंचे। हेनरी क्लोसन और अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजी के दौरान लंबे शाट खेले। कप्तान कमिंस काफी देर तक गेंदबाजी की। टीम में शामिल लखनऊ के स्पिनर जीशान अंसारी ने भी देर तक गेंदबाजी। इकाना स्टेडियम की लाल मिट्टी वाली सतह पर मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में सनराइजर्स के प्लेइंग इलेवन में जीशान का जगह मिलना तय माना जा रहा है। अपनी गेंदबाजी से बंगलूरू के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।