Severe Thunderstorm Causes Power Outage in 400 Villages Life Disrupted आंधी बारिश से जिले चार सौ गांवों में ब्लैक आउट, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsSevere Thunderstorm Causes Power Outage in 400 Villages Life Disrupted

आंधी बारिश से जिले चार सौ गांवों में ब्लैक आउट

Hathras News - आंधी बारिश से जिले चार सौ गांवों में ब्लैक आउटआंधी बारिश से जिले चार गांवों में ब्लैक आउटआंधी बारिश से जिले चार गांवों में ब्लैक आउटआंधी बारिश से जिले

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 23 May 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
आंधी बारिश से जिले चार सौ गांवों में ब्लैक आउट

आंधी बारिश से जिले चार सौ गांवों में ब्लैक आउट -जिलेभर में चार सौ पोल व बिजली लाइनें हुई क्षतिग्रस्त -बिना बिजली के लोगों जीवन हुआ बेपटरी, पानी तक को तरसे लोग -विभागीय कर्मी जुटे लाइनों को दुरुस्त कर आपूर्ति को सुचारू करने में हाथरस,संवाददाता। बुधवार की रात आई आंधी बारिश के बाद जिले में दूसरे दिन भी ब्लैक आउट रहा। जिलेभर में चार सौ बिजली पोल व लाइन क्षतिग्रस्त होने से जिलेभर में बिजली संकट गहरा गया है। बिना बिजली के आमजन का जन जीवन बेपटरी हो गया है। लोगो को मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय कर्मी लाइनों को दुरुस्त करने के साथ आपूर्ति को सुचारु करने में जुटे हुए हैं।

शहर, देहात, कस्बा में हर रोज बिजली गुल होना आम बात है। बाकी की कसर बुधवार की रात साढ़े बजे करीब आई आंधी बारिश ने पूरी कर दी। आंधी बारिश के दौरान शहर से देहात तक अलग अलग स्थानों पर चार सौ बिजली के पोल व लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पोल क्षतिग्रस्त सादाबाद क्षेत्र में विसाावर मई, गीगला सहपऊ, गुतहरा आदि गांवों के करीब चार सौ गांवों में गुरुवार की देर रात तक बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हुई। वहीं खंड द्वतीय से जुड़े लहरा, सोखना, टाउन फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा सासनी क्षेत्र के पचास पोल क्षतिग्रस्त होने से सासनी, सिकंदाराराऊ व हसायन, सलेमपुर, महौ, नगला रति आदि सबस्टेशनों से जुड़े इलाकों की लाइनों के पोल क्षतिग्रस्त होने के चलते गुरुवार को भी बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिना बिजली के उमसभरी गर्मी में लोग चैन से नहीं सो सके। घरों में लगे विधुत उपकरण शोपीस बने रहे। गुरुवार की सुबह जब लोग जागे तो बिजली गुल देख खलबली मच गई। लोगों को पीने के पानी तक के लिए इधर उधर भटकना पड़ा। बिना बिजली के लोगों दिनचर्या प्रभावित हुई। बिना बिजली के लोग फसलों की सिंचाई नहीं कर सके। घरों में लगे इन्वैटर बैठ गए। बिना बिजली के लोगों जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को खासी मुशिकलों का सामना करना पड़ा है। वहीं शहर के गिजरौली, नवीपुर कला, ओढ़पुरा, कांशीराम टाउनशिप आदि सबस्टेशनो से जुड़े इलाकों में लाइनो में फॉल्ट के चलते देर रात तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिना बिजली के लोग जरुरी कामकाज नहीं कर सके। विभागीय कर्मी लाइनों में फॉल्ट की समस्या को दूर कर आपूर्ति को सुचारू करने में जुटे रहे। वर्जन सासनी, सादाबाद कस्बा व शहर में बिजली आपूर्ति सामान्य हो गई है। ग्रामीण अंचल में बिजली के पोल ज्यादा संख्या में टूट हैं। इस कारण वहां कर्मी आपूर्ति को सुचारू करने में जुटे हुए हैं। सभी जेई टूटे हुए पोलों का अभी सर्वे का काम कर रहे हैं। मनीष कुमार, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।