Municipality Takes Action Against Encroachments Bulldozer Drive Causes Panic नगर पलिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMunicipality Takes Action Against Encroachments Bulldozer Drive Causes Panic

नगर पलिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Muzaffar-nagar News - गुरूवार को नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हडकंप मच गया। नायब तहसीलदार राजीव त्यागी के नेतृत्व में टीम ने काजियान की गली और जीटी रोड पर अतिक्रमण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 23 May 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
नगर पलिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

गुरूवार को नगर पालिका की टीम ने नगर में कई जगहों पर हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई की। पालिका की कार्रवाई से लोगों में हडकंप मचा रहा। पिछले दिनों से क्षेत्र में बाजार,रास्तों के अलावा गलियों में हुए अतिक्रमण की शिकायत लगातार नगर पालिका में की जा रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से देखते हुए नायब तहसीलदार राजीव त्यागी के नेत्तृव में नगर पालिका की टीम ने काजियान की गली में हुए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया। दुकानों के बहार हुए अतिक्रमण हटाएं जाने के दौरान व्यापारियों की टीम से नोकझोंक भी हुई। इसके बाद पालिका टीम ने जीटी रोड पर लगे टीन सैड को हटवाया गया।

घंटो चले अभियान के दौरान टीम को कई जगहों पर नोकझोंक का सामना करना पडा। अभियान के दौरान अतिक्रमण कारियों में हडकंप मचा रहा। अधिकारी ने बताया कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया तो उस पर पालिका की ओर से भारी जुर्माना लगाया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।