Formation of Senior Citizen Society in Shahjahanpur Key Appointments Made जलालाबाद में सीनियर सिटिजन सोसायटी की शाखा का गठन, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFormation of Senior Citizen Society in Shahjahanpur Key Appointments Made

जलालाबाद में सीनियर सिटिजन सोसायटी की शाखा का गठन

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में सीनियर सिटीजन सोसायटी की जलालाबाद शाखा की स्थापना की गई। बैठक में उमेश चंद्र पाठक ने अध्यक्षता की और वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. रामप्रकाश श्रीवास्तव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 23 May 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
जलालाबाद में सीनियर सिटिजन सोसायटी की शाखा का गठन

शाहजहांपुर। सीनियर सिटीजन सोसायटी की जलालाबाद शाखा का गठन बुधवार को रामप्रकाश श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित आम बैठक में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र पाठक ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री सत्य प्रकाश तिवारी ने किया। जिलाध्यक्ष पाठक ने कहा कि वर्तमान समय में वरिष्ठ नागरिकों को समाज में अपेक्षित सम्मान नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में उनका संगठित होना आवश्यक है ताकि वे एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बन सके। बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. रामप्रकाश श्रीवास्तव को अध्यक्ष, कृष्ण पाल सिंह को महामंत्री, दिनेश कुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष, मुन्नू पांडे को उपाध्यक्ष, बेचेलाल वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्ण पाल सिंह यादव को संगठन मंत्री और चेतराम वर्मा को प्रचार मंत्री चुना गया।

सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज पांडे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।