समर कैंप में पहुंचे अफसर, शिक्षकों व बच्चों ने किया योगाभ्यास
Gangapar News - नवाबगंज। उच्च प्राथमिक विद्यालय ककरा में समर कैंप में पहुंचे बीईओ क्षमाशंकर पांडेय ने कहा
उच्च प्राथमिक विद्यालय ककरा में समर कैंप में पहुंचे बीईओ क्षमाशंकर पांडेय ने कहा कि समर कैंप में बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता को मजबूत करने के लिए अनुदेशक एवं शिक्षामित्र को नियुक्त किया गया है। प्रभारी विजय कुमार, ओम प्रकाश, विनीत तिवारी, कृष्णा कुमारी व बच्चे रहे। वहीं कंपोजिट स्कूल घाटमपुर में गर्मी की छुट्टियों के दौरान समर कैंप का शुभारंभ हुआ। जिसमें बीडीओ राजेश कुमार विद्यालय पहुंचकर चलाए जा रहे कार्यक्रम का जायजा लिया। समर कैंप में बच्चों को योग -व्यायाम, पेंटिंग, गीत-संगीत, नृत्य के साथ-साथ स्काउट की भी शिक्षा दी जाएगी। पढ़ाई से हटकर कुछ अलग सीखने को लेकर विद्यालय के बच्चे उत्साहित दिखे।
समर कैंप के दौरान विद्यालय की अध्यापक अनीता पांडेय, प्रभाशंकर शर्मा, प्रीति सिंह, कपिल कुमार, वैभव गुप्ता एवं कैंप के नोडल रवि शंकर सिंह तथा इंदु मौर्या की उपस्थिति में बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त करना आरंभ कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।