Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsYouth Files Case Against Employer for Unpaid Wages of 3 6 Lakhs in Buxar
तीन साल की मजदूरी दिलाने की पुलिस से लगाई गुहार
बक्सर में एक युवक ने अपने नियोक्ता के खिलाफ तीन साल तक काम करने के बावजूद मजदूरी के तीन लाख साठ हजार रुपये नहीं देने का मामला दर्ज कराया है। युवक ने कहा कि नियोक्ता ने उसे प्रतिमाह दस हजार रुपये देने...
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 22 May 2025 09:36 PM

बक्सर। तीन साल तक काम लेने के बावजूद मजदूरी के तीन लाख साठ हजार रुपया नहीं देने के आरोप में एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। शहर के छोटकी सारिमपुर निवासी विशाल कुमार के मुताबिक पीपी रोड निवासी सोनू केसरी के यहां वह काम करता था। केसरी ने उसे दस हजार रुपया प्रतिमाह देने की बात कही थी। लेकिन, तीन साल तक काम लेने के बावजूद एक पैसा नहीं दिया। मांगने पर अपने साथी के साथ मिलकर मारपीट की और जातिसूचक शब्द कहे। विशाल ने टाउन थाना पुलिस को उसके खिलाफ तहरीर देते हुए मजदूरी के तीन लाख साठ हजार रुपये दिलाने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।