Bride and Groom Injured in Car-Pickup Collision During Wedding वाहनों की टक्कर, दूल्हा-दुल्हन घायल, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBride and Groom Injured in Car-Pickup Collision During Wedding

वाहनों की टक्कर, दूल्हा-दुल्हन घायल

गुरुवार की सुबह एनएच 727 पर जौकटिया चौक के पास एक कार और पिकअप की टक्कर में दूल्हा रूपम कुमार, दुल्हन सोनी कुमारी और अन्य चार लोग घायल हो गए। दूल्हे का पैर टूट गया और दुल्हन का सिर फट गया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 23 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
वाहनों की टक्कर, दूल्हा-दुल्हन घायल

मझौलिया, एक प्रतिनिधि। गुरुवार की अहले सुबह एनएच 727 के जौकटिया चौक स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के समक्ष कार और पिकअप की टक्कर में दूल्हा-दुल्हन समेत छह लोग घायल हो गये। घायलों में दूल्हा रूपम कुमार, दुल्हन सोनी कुमारी, दुल्हन का भाई उपेंद्र कुमार, दूल्हे का बहनोई रोहित कुमार, अभिषेक कुमार व चालक लवकुश कुमार शामिल है। हादसे में दूल्हे का पैर टूट गया है व दुल्हन का सिर फट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बेतिया जीएमसीएच भेजा। घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त किया है। अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया पिकअप चालक घटना के बाद फरार हो गया है।

घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त वाहनों की देखकर रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। आवेदन मिलने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिपरा रुबडी से बारात लालसरैया कटैया आयी थी। यहां अवधेश प्रसाद की लड़की सोनी कुमारी की शादी धूमधाम से हुई। बिदायी के बाद कटैया से पांच किलोमीटर दूर जौकटिया ग्रामीण बैंक के निकट कार की पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने सभी घायलों को जीएमसीएच बेतिया भेजा। सभी घायलों का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।