Teenager Dies in Bike Accident Involving Scorpio in Surasand स्कॉर्पियो की ठोकर से बालक की मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTeenager Dies in Bike Accident Involving Scorpio in Surasand

स्कॉर्पियो की ठोकर से बालक की मौत

सुरसंड में एक बाइक सवार किशोर अंकित कुमार (14 वर्ष) की स्कोर्पियो की ठोकर से मौत हो गई। वह अपने पड़ोसी के साथ मौसी से मिलने गया था। घटना में बाइक चालक निशांत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 23 May 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
स्कॉर्पियो की ठोकर से बालक की मौत

सुरसंड। स्कोर्पियो की ठोकर से थाना क्षेत्र के कोआड़ी लचका के निकट (एसएच 87) पर गुरुवार की शाम एक बाइक सवार किशोर की मौत हो गयी। मृतक अंकित कुमार (उम्र 14 वर्ष) चोरौत थाना क्षेत्र के सपहा वार्ड संख्या नौ निवासी रामनाथ राय का पुत्र था। जबकि बाईक चला रहा उक्त वार्ड के ही हरि राय का पुत्र निशांत कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक अपने पड़ोसी निशांत के साथ बाइक से थाना क्षेत्र के अमाना गांव में अपनी मौसी से मिलने गया था। वापस घर लौटने के क्रम में कोआड़ी लचका के निकट ग्रामीण सड़क से हाइवे पर चढ़ने के दौरान पुपरी से सुरसंड की ओर जा रहे तेज रफ्तार स्कोर्पियो के चपेट में आ गया।

जिसमें बाइक पर पीछे बैठे अंकित की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ठोकर लगने पर कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके आगे के दोनों एयर बैग भी खुल गये। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे के निर्देश पर एसआई श्यामनंदन कुमार व पीएसआई अभिजीत सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे मृत किशोर के परिजन के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था। मृतक से तीन बहनें बड़ी व एक बहन छोटी है। पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेवार क्षतिग्रस्त स्कोर्पियो व बाइक को जब्त कर लिया है। मौका पाकर स्कोर्पियो चालक घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा। स्कोर्पियो थाना क्षेत्र के करड़वाना का बताया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।