ठोकर से जख्मी युवक की हुई मौत
बेतिया में 14 मई को एक स्कॉर्पियो की ठोकर से जख्मी बाबू साहेब राय (45) की बुधवार को गोरखपुर में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के दौरान स्कॉर्पियो सवार ने एंबुलेंस पर...

बेतिया, एक संवाददाता। नवलपुर-बेतिया पथ में बाबू टोला गुरवलिया के समीप बीते 14 मई की दोपहर दो बजे स्कॉर्पियो की ठोकर से जख्मी बाबू साहेब राय (45) की मौत इलाज के दौरान बुधवार शाम गोरखपुर निजी अस्पताल में हो गयी है। गुरुवार को उसके शव का पोस्टमार्टम जीएमसीएच अस्पताल में कराया गया। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. दीवाकांत मिश्रा ने बताया कि मनुआपुल पुलिस के आवेदन पर बाबू साहेब राय के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। बड़े भाई अवध राय ने बताया कि ठोकर मारने वाले स्कॉर्पियो से ही बाबू साहेब राय को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था।
रेफर होने के बाद स्कॉपियो सवार व्यक्ति के साथ एंबुलेंस घायल को गोरखपुर ले जाया जा रहा था। तब स्कॉर्पियो सवार व्यक्ति के परिजनों ने लौरिया में एंबुलेंस पर हमला भी किया था। लोगों ने एंबुलेंस का शीशा तोड़ दिया था। स्थानीय लोगों के दौड़ने पर आरोपित वहां से भाग निकले थे। बड़े भाई अवध राय ने बताया कि बीते 14 मई की दोपहर में बाबू साहेब राय घर के पास सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान नवलपुर की तरफ से बेतिया जा रही स्कॉर्पियो ने उसे ठोकर मार दी। ग्रामीणों के सहयोग से स्कॉर्पियो को पकड़ लिया गया। उसमें तीन लोग सवार थे। ठोकर मारने वाली स्कॉर्पियो से ही बाबू साहेब राय को जीएमसीएच लाया गया। लगभग दो घंटे बाद अस्पताल से उसे रेफर कर दिया गया। एम्बुलेंस से बाबू साहेब राय को लेकर परिवार के लोग गोरखपुर जा रहे थे। उसमें ठोकर मारने वाले गाड़ी में सवार एक व्यक्ति भी बैठे थे। एम्बुलेंस लौरिया ब्लॉक चौक पर पहुंची, यहां उसके परिवार के लोगों ने एम्बुलेंस को घेर लिया। एम्बुलेंस का शीशा फोड़ दिया गया। आसपास के लोग जब इकट्ठा हुए तो हमलावर फरार हो गए। उसके बाद उन्हें गोरखपुर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। वह पोलदारी का काम करते थे। उनकी मृत्यु से पत्नी सोनी राय तथा दो बेटो हरिओम (10) व ओम (8) का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।