Woman Teacher Student Sex Calls Little Brother Made Relations in Truck and Then महिला टीचर ने स्टूडेंट के साथ बनाए सेक्स संबंध, बताती थी अपना छोटा भाई और फिर..., International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Woman Teacher Student Sex Calls Little Brother Made Relations in Truck and Then

महिला टीचर ने स्टूडेंट के साथ बनाए सेक्स संबंध, बताती थी अपना छोटा भाई और फिर...

महिला टीचर और स्टूडेंट के बीच यौन संबंध बनाने का मामला तब सबके सामने खुला जब अप्रैल में एक छात्रा ने अधिकारियों को बताया कि उसे एक टीचर के नाबालिग के साथ यौन संबंध में शामिल होने की व्यक्तिगत जानकारी है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
महिला टीचर ने स्टूडेंट के साथ बनाए सेक्स संबंध, बताती थी अपना छोटा भाई और फिर...

अमेरिका के टेक्सास की एक महिला टीचर ने अपने स्टूडेंट के साथ ही सेक्स संबंध बना लिए। इससे भी अधिक शर्मनाक बात यह है कि वह महिला स्टूडेंट को 'अपने छोटे भाई' की तरह बताती थी। दोनों ने एक बार ट्रक में भी यौन संबंध बनाए। फिर बाद में मामला खुलने के बाद टीचर पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे स्कूल से निकाल दिया गया और गिरफ्तारी भी हुई।

डेरियन क्रिस्टीन रोजर्स नामक यह महिला पहली बार लड़के से एक किराने की दुकान पर मिली थी, जहां उस समय दोनों काम करते थे। इसके बाद वह ऑस्टिन के उत्तर में एक उपनगर लिएंडर में राउज हाई स्कूल में बतौर टीचर काम करने लग गई। यहीं पर स्टूडेंट भी पढ़ने लगा।

गिरफ्तारी रिकॉर्ड से पता चलता है कि 22 वर्षीय रोजर्स पर शिक्षक और छात्र के बीच अनुचित संबंध बनाने के दूसरे दर्जे के अपराध का आरोप लगाया गया है। इस पूरे मामले का सच तब सामने अया जब अप्रैल में एक छात्रा ने अधिकारियों को बताया कि उसे एक टीचर के नाबालिग के साथ यौन संबंध में शामिल होने की व्यक्तिगत जानकारी है।

इस मामले में महिला टीचर का एक वॉयसमेल भी मिला है, जिसमें उसके 17 वर्षीय स्टूडेंट को अपनी गंदी फोटो भेजने की भी पुष्टि हो रही है। छात्र ने शुरुआत में पुलिस के सामने अवैध संबंध से इनकार किया, लेकिन फिर जब फोन में मैसेजेस सामने आए तो उसे मानना पड़ा। महिला टीचर ने पुलिस की पूछताछ में लड़के के साथ यौन संबंध बनाने की बात मानने से इनकार कर दिया और अपने रिश्ते को 'बड़ी बहन और छोटे भाई' जैसा बताया।

जब महिला टीचर के मैसेजेस को पुलिस ने देखा तो सामने आया कि दोनों ने किराना स्टोर के पास ही स्टूडेंट के ट्रक में भी एक बार यौन संबंध बनाए थे। रोजर्स द्वारा प्लान बी पिल्स लेने का एक वीडियो और रसीद का स्क्रीनशॉट भी उसके फोन पर मिला। पुलिस ने जांच करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसे शुक्रवार को विलियमसन काउंटी जेल में रखा गया और अगले दिन 20,000 डॉलर के बॉन्ड पर रिहा भी कर दिया गया। गिरफ्तारी रिकॉर्ड के अनुसार, उसे अगली बार 4 जून को प्री-इंडिक्टमेंट डॉकेट कॉल के लिए अदालत में पेश होना है। वहीं, स्कूल ने भी टीचर को नौकरी से निकालने का फैसला किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।