Teen Girl Attempts Suicide Over Forced Marriage in Buxar जबरिया शादी से रंज नाबालिग आत्महत्या के लिए पहुंच गई रामरेखाघाट, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsTeen Girl Attempts Suicide Over Forced Marriage in Buxar

जबरिया शादी से रंज नाबालिग आत्महत्या के लिए पहुंच गई रामरेखाघाट

बक्सर में एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने जबरन शादी से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वह रामरेखाघाट पर पहुंची, लेकिन घाट के पंडों ने उसे रोक लिया। पुलिस ने लड़की को आश्वासन दिया कि उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 22 May 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
जबरिया शादी से रंज नाबालिग आत्महत्या के लिए पहुंच गई रामरेखाघाट

पेज तीन के लिए ------- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जबरिया शादी किये जाने से रंज हो एक नाबालिग लड़की गुरुवार को शहर के रामरेखाघाट पर आत्महत्या की नीयत से पहुंची। हालांकि समय रहते घाट के पंडों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया और पुलिस को सूचना दे दी। लड़की ने बताया कि उसकी उम्र महज 17 साल है। वह नया भोजपुर थाना क्षेत्र की निवासी है। उसके माता-पिता उसकी जबरन शादी करवा रहे हैं। वह शादी नहीं करना चाहती थी, इसलिए आत्महत्या करने की नीयत से रामरेखा घाट पहुंची थी। तब तक घाट के पंडों की नजर उस पर पड़ गई।

पंडों ने उसे काफी देर तक समझाया-बुझाया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को भरोसा दिलाया कि उसके माता-पिता से बात की जाएगी और जबरन शादी नहीं होने दी जाएगी। टाउन थाने की पुलिस ने लड़की को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए उसके माता-पिता को इसकी जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।