संकुलस्तरीय तीन दिवसीय मशाल खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज़
बिहार के समौल में उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल संचालक और अन्य शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विभिन्न...

उच्च माध्यमिक विद्यालय, समौल में हो रहा आयोजन प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राएं ले रहे है हिस्सा फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तहत गुरुवार को संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, समौल में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल संचालक राजेश कुमार मंडल, समन्वयक शैलेश कुमार सिंह, पूर्व संकुल समन्वयक नवीन ठाकुर,डॉ.अन्नू कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। खेल आयोजक साकिब आलम, अभिषेक कुमार सिंह,चंदन प्रसाद गुप्ता,शेहराना तरन्नुम, खुशबू कुमारी,दीपाली दास के द्वारा 60 मीटर,100 मीटर,400 मीटर,600 मीटर बालक- बालिका दौड़ से प्रारंभ किया गया।
वही संकुलाधीन विद्यालयों में मध्य विद्यालय समौल, मध्य विद्यालय लहसनगंज,मध्य विद्यालय बेलई पोठिया के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं क्षेत्ररक्षण का कार्यभार साजिया अहमद,आरती कुमारी, सुषमा कुमारी,अमित कुमार विश्वास,पंकज यादव,नीरज राय, अमित कुमार शाह,प्रविंद्र कुमार पांडे,सच्चिदानंद कुमार मंडल, सुभद्रा कुमारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं निभा रहे थी। पूर्व संकुल समन्वयक नवीन ठाकुर ने बताया कि यह सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने हर वर्ष अपना प्रतिभा को उजागर करते हुए प्रखंड,जिला और राज्य तक अपना प्रतिभा को लोहा मनवाया है। उम्मीद है कि इस वर्ष भी यहां के बच्चों अपनी प्रतिभा के माध्यम से राज्यस्तरीय तक के खेल प्रतियोगिता में परचम लहराएगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।