राहुल यादव लोकल कमेटी के सचिव निर्वाचित
ठाढ़ी पंचायत के बाराटांड़ गांव में भाकपा माले लोकल कमिटी का सम्मेलन हुआ। प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने गरीबों की समस्याओं और सरकारी योजनाओं में लूट के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया। कॉमरेड राहुल यादव...

चकाई । निज संवाददाता भाकपा माले लोकल कमिटी ठाढ़ी पंचायत का दूसरा सम्मेलन ठाढ़ी पंचायत के बाराटांड़ गांव में किया गया। सम्मेलन में दर्जनों पार्टी सदस्य मौजूद थे। सम्मेलन में प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने भाग । सभा को सम्बोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि ढ़ाडी पंचायत में गरीब लोग रहते हैं। गरीब लोग रहने के कारण ढ़ाडी पंचायत के सभी य एवं पंचायत के सभी योजनाओं में लूट का अंबार लगा हुआ है। चकाई अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज, परिमार्जन के सवाल पर राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अधिकारी जनता को लूट खाने को तैयार हैं इनके खिलाफ मजबूत गोलबंदी कर मुकम्मल संघर्ष की जायेगी।वहीं
प्रखंड में सैकड़ो तालाब पोखर लघु सिंचाई विभाग की योजना चल रही परंतु सभी जगहों पर भयंकर लूट चल रहा उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हर सरकारी योजनाओं पर जनता मजबूत हस्तक्षेप करे नहीं तो सब लूट कर संवेदक चले जायेंगे सम्मेलन के कॉमरेड राहुल यादव ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किए सम्मेलन में पर्यवेक्षक जिला कमिटी सदस्य सलीम अंसारी ने पांच सदस्यीय पैनल सम्मेलन में प्रस्तुत किया सर्वसम्मति से कॉमरेड राहुल यादव लोकल कमिटी के सचिव निर्वाचित हुए सम्मेलन में खुबलाल राणा, बुधु नैया, अभय यादव, बंगाली पुजहर, चरकू पुजहर, कुसमी देवी, कानू नैया समेत दर्जनों पार्टी सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।