Katihaar District Implements Agricultural Innovations and Farmer Registration Program खेती में नवाचार समय की मांग, एक लाख किसानों का होगा पंजीयन, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsKatihaar District Implements Agricultural Innovations and Farmer Registration Program

खेती में नवाचार समय की मांग, एक लाख किसानों का होगा पंजीयन

किसानों को नवाचार, प्राकृतिक खेती और विविधता की राह पर प्रोत्साहन किसानों को नवाचार, प्राकृतिक खेती और विविधता की राह पर प्रोत्साहनकिसानों को नवाचार,

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 23 May 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
खेती में नवाचार समय की मांग, एक लाख किसानों का होगा पंजीयन

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के तत्वावधान में गुरुवार को विकास भवन स्थित सभागार में खरीफ कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कृषि में नवाचार को समय की मांग बताया और स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न व जूट जैसी वाणिज्यिक फसलों के क्षेत्रफल विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन फसलों से किसानों को अधिक लाभ मिलेगा और खेती आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगी। उन्होंने कृषि समन्वयकों और किसान सलाहकारों को निर्देश दिया कि वे प्रति पंचायत ऐसे पांच किसानों की पहचान करें, जो फसल विविधता को अपनाकर मिसाल बनें।

साथ ही जैविक एवं प्राकृतिक खेती की महत्ता को किसानों के बीच प्रचारित करने को कहा गया। 15 जून तक एक लाख किसानों का होगा पंजीयन: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए 15 जून 2025 तक कम-से-कम एक लाख किसानों का पंजीकरण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस खरीफ मौसम में संकर धान योजना के अंतर्गत एराइज-6444 गोल्ड प्रजाति का 500 क्विंटल बीज किसानों के बीच वितरित किया जाएगा। ढैचा बीज से होगा मृदा स्वास्थ्य में सुधार: मृदा स्वास्थ्य सुधार के लिए सरकार द्वारा ढैचा बीज वितरण योजना की जानकारी दी गई, जिससे मिट्टी में कार्बन की मात्रा बढ़े और भूमि उपजाऊ बनी रहे। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गंगा किनारे के पांच प्रखंडों-कुर्सेला, बरारी, मनिहारी, अमदाबाद व प्राणपुर-के 10 राजस्व ग्रामों का चयन कर 10 क्लस्टर बनाए जाएंगे। जहां जीविका दीदियों के माध्यम से ‘कृषि सखी का चयन किया जाएगा। इन्हें प्रतिमाह 5000 रुपये का पारिश्रमिक दिया जाएगा। कार्यक्रम में इनकी रही सहभागिता: कार्यक्रम में सहायक निदेशक सुदामा ठाकुर, निशांत कुमार, इन्द्रजीत मंडल, शशिकांत झा और आत्मा परियोजना के उपनिदेशक समेत कई पदाधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। यह कार्यशाला किसानों के लिए नवीन जानकारी और प्रेरणा का स्रोत बनी। कृषि कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कटिहार डीएम को मिला प्रशंसा पत्र: कटिहार। जिले के कृषि कार्यों में बेहतर प्रदर्शन के लिए मुख्य सचिव और सचिव की ओर से भेजा गया प्रशंसा पत्र गुरुवार को जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा को सौंपा गया। यह प्रशंसा पत्र जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार एवं सहायक निदेशक सुदामा ठाकुर समेत अन्य अधिकारियों ने प्रस्तुत किया। इस दौरान सचिव द्वारा निर्देशित विभिन्न बिंदुओं पर भी अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम को जिले के हर प्रखंड और पंचायत स्तर पर गंभीरता से लागू किया जाए, ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने कृषि विभाग की टीम की सराहना करते हुए कहा कि टीम भावना से ही जिले में कृषि क्षेत्र में यह सफलता संभव हो सकी है। उन्होंने किसानों की सुविधा और पारदर्शिता को प्राथमिकता देने की बात दोहराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।