mahakal temple ujjain bulldozer action protest of muslim community उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास बुलडोजर ऐक्शन पर हंगामा, विरोध में उतर आए हजारों मुस्लिम, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mahakal temple ujjain bulldozer action protest of muslim community

उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास बुलडोजर ऐक्शन पर हंगामा, विरोध में उतर आए हजारों मुस्लिम

मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार सुबह महाकाल मंदिर क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन को लेकर बड़ा हंगामा हुआ। यहां 5 मकानों के अवैध हिस्सों को गिराए जाने के बाद मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैनFri, 23 May 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास बुलडोजर ऐक्शन पर हंगामा, विरोध में उतर आए हजारों मुस्लिम

मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार सुबह महाकाल मंदिर क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन को लेकर बड़ा हंगामा हुआ। यहां 5 मकानों के अवैध हिस्सों को गिराए जाने के बाद मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। तनाव बढ़ते देख महाकाल मंदिर जाने वाले रास्ता को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया। मौके पर तैनात भारी पुलिस बल ने स्थिति को काबू किया। कार्रवाई के दौरान उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी,एसडीएम एलएन गर्ग और एडिशनल एसपी नितेश भार्गव मौके पर मौजूद रहे।

उज्जैन शहर के थाना महाकाल क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाके बेगमबाग में नगर निगम और उज्जैन विकास प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। यहां उन 28 संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू की गई जो या तो बिना लीज नवीनीकरण के बेची गई थीं या जिन पर अवैध निर्माण किया गया था। अभी तीन संपत्तियों पर ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। प्रशासन ने शहर काजी और मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों से बातचीत की ओर रहवासियों को समझाइश दी गई कि कार्यवाही कोर्ट के निर्देश पर ही कि जा रही है ओर उन्हें कोर्ट का आदेश दिखाया तो स्थिति शांत हो गई।

विकास प्राधिकरण सीईओ संदीप सोनी के अनुसार 28 मकानों की लीज़ 2014 में निरस्त की थी। वजह यह थी कि मकानों की लीज़ रिन्यू नहीं कराया गया था और अवैध तरीके से कॉमर्शियल निर्माण किया गया था। एक ही प्लॉट को टुकड़ों में बांटकर कई लोगों को बेचा गया, जो स्पष्ट रूप से गलत है। इसलिए लीज रद्द की गई थी। इनमें से प्लॉट नंबर 49 और 50 को धारा 248 के तहत अतिक्रमण मुक्त कराना था।

उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि यह कार्रवाई यूडीए की एक पूर्व स्वीकृत योजना के तहत की जा रही है। लगभग डेढ़ साल पहले यूडीए के संचालक मंडल ने 28 ऐसी संपत्तियों की लीज निरस्त की थी, जिनमें नियमों का उल्लंघन किया गया था। इन संपत्तियों की लीज वर्ष 2014 में ही समाप्त हो चुकी थी। सितंबर 2024 में यूडीए द्वारा इन पर अतिक्रमण हटाने का अंतिम आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद संबंधित पक्ष न्यायालय चले गए थे। अब हाईकोर्ट से स्टे हट जाने के बाद शुक्रवार को दो प्लॉट पर बने पांच मकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि महाकाल मंदिर क्षेत्र में कब्जा हटाने की कार्रवाई की जानी थी। क्षेत्र संवेदनशील होने के कारण मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। फिलहाल स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|