Police Custody Death Sparks Violence in Palojori Village पालोजोरी : पुलिस अभिरक्षा में दुधानी गांव के मेराज अंसारी की मौत के बाद लोगों में उबाल, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice Custody Death Sparks Violence in Palojori Village

पालोजोरी : पुलिस अभिरक्षा में दुधानी गांव के मेराज अंसारी की मौत के बाद लोगों में उबाल

पालोजोरी के दुधानी गांव में पुलिस हिरासत में 36 वर्षीय मिराज अंसारी की मौत के बाद उग्र भीड़ ने थाने के बाहर बवाल किया। परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 23 May 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
पालोजोरी : पुलिस अभिरक्षा में दुधानी गांव के मेराज अंसारी की मौत के बाद लोगों में उबाल

पालोजोरी,प्रतिनिधि। बुधवार को पालोजोरी के दुधानी गांव के रहने वाले स्व. सेबुन मियां के पुत्र 36 वर्षीय मिराज अंसारी की मौत पुलिस अभिरक्षा में हो गई थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई है। इस मामले में पालोजोरी व इसके आसपास के क्षेत्र में जबरदस्त उबाल है। मिराज के परिजनों व लोगों का आरोप है कि मिराज की मौत का जिम्मेदार पूर्ण रूप से पुलिस है। मौत का जिम्मेदारी पुलिस को ठहराते हुए गुरुवार की सुबह पालोजोरी थाना परिसर व बजरंगबली चौराहे के पास दुधानी सहित आसपास के कई गांवों के सैकड़ों लोगों का जुटान हो गया।

इसमें कई गांवों के अल्पसंख्यक समुदाय का हुजूम था। लोगों ने थाना के बाहर जमकर बवाल काटा। लोग थे आक्रोशित: पालोजोरी थाना व इसके आसपास जुटे लोग इस कदर आक्रोशित थे कि लोगों ने थाना के आसपास मौजूद रहकर थाना व पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी की व पुलिस के खिलाफ नारे बाजी की। बवाल इस कदर था कि लोगों ने हाथों में ग्रेनाइट पत्थर व ईंट लेकर जमकर पत्थरबाजी की। पुलिस भी दिखी मुस्तैद: लोगों के बढ़ते हुजूम व आक्रोश को देखते हुए पुलिस भी हरकत में आई, इसके बाद एसडीपीओ सारठ रंजीत लकडा,सीओ अमित कुमार भगत ,बीडीओ अमीर हमजा की अगुवाई में कई थाना की पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा। आंसू गैस छोड़े व भांजी लाठी: उपद्रवियों के बढ़ते मनोबल को देखते हुए पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस छोड़ने के साथ-साथ जमकर लाठियां भांजी। पुलिस को हरकत में आते देख भीड़ तितर- बितर हो गई और सभी भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने पालाजोरी बाजार में पैदल राउंड लगाया। पुलिस के हरकत में आने के बाद बाजार इलाका खाली हो गया। इस दरमियान उपद्रियों ने थाना के बाहर लगे साइन बोर्ड को भी क्षतिग्रस्त कर उसे जमींदोज कर दिया। पूर्व सांसद पहुंचे: दोपहर लगभग 1 बजे पूर्व सांसद फुरकान अंसारी पालोजोरी थाना पहुंचे। कहा कि इस तरह की घटना सरकार को बदनाम करने की साजिश है और इसके पीछे भाजपा वालों का हाथ है। पूर्व सांसद ने साइबर पुलिस पर आरोप लगाया कि साइबर पुलिस भोले भाले युवकों को उठाकर उनका टॉर्चर कर उनका भयादोहन करती है और पैसे ऐंठती है, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने एसडीपीओ से कहा कि निर्दोष न फंसे इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए। इधर मृतक मिराज अंसारी के शव का पोस्टमार्टम हो गया है। शव को उसके परिजन ला रहे हैं। दुकानों को जबरन कराया बंद: उपद्रवियों ने पालोजोरी बाजार की दुकानों को भी जबरन बंद कराया। गुरुवार को लगने वाली हाट को बंद कराया गया। उसको लेकर कुछ हद तक लोगों में नाराजगी भी है। पालोजोरी की दुकानें लगभग 3 घंटे बंद रही। इस दौरान 2 घंटे तक आवागमन भी बाधित रही। पत्थरबाजी में पुलिस कर्मी घायल: इधर उपद्रवियों द्वारा किए गए पत्थर बाजी की चपेट में आने से दो पुलिस कर्मियों को भी चोट आई है। एसडीपीओ सारठ को भी मामूली चोट आई है। समाचार लिखे जाने तक एसडीपीओ रंजीत लकड़ा, सीओ अमित कुमार भगत, बीडीओ आमीर हमजा सहित कई थानों की पुलिस व पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस के जवान थाना में मुस्तैद हैं। पुलिस का कहना है कि किसी तरह भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए वह तैयार है। क्या कहते हैं सीओ अमित कुमार भगत: इस पूरे मामले को लेकर सीओ अमित कुमार भगत ने कहा कि दुधानी गांव के रहने वाले एक युवक को पुलिस ने बुधवार को पकड़ा था, जिसकी मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से व्यक्ति की मौत हुई है। इसको लेकर गुरुवार को लोगों ने थाना में जुटकर बवाल काटा। पुलिस प्रशासन द्वारा उन लोगों से बात करने का प्रयास किया जा रहा था, कुछ लोग वार्ता के लिए तैयार भी थे, इसी बीच भीड़ ने उग्र रूप धारण कर लिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस-प्रशासन ने कड़ा रूप अख्तियार करते हुए उन पर सख्ती बरती, भीड़ को तितर-बितर कर दिया। सीओ अमित कुमार भगत ने कहा कि पत्थरबाजी में कुछ पुलिस कर्मियों को चोट भी आई है, जिसकी पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मिराज के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी स्थिति साफ होगी। क्या कहते हैं एसडीपीओ सारठ: वहीं इस मामले को लेकर एसडीपीओ रंजीत लकड़ा ने कहा कि पूरे मामले को लेकर अभी वह कुछ नहीं कह सकते हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व आलाधिकारियों के निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव के गांव पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन : इधर मृतक मिराज अंसारी का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उसके गांव दुधानी पहुंचा, गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक की मां, पत्नी व उसके बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। शव पहुंचते ही गांव में लोगों की भीड़ जुट गई । कुछ लोगों को लिया गया है हिरासत में: इधर पुलिस ने बवाल काट रहे लोगों में से कुछ लोगों को पकड़ कर थाने में बिठा रखा है। इनकी संख्या 15 के आसपास बताई जा रही है, वहीं कुछ बाइक को भी पालोजोरी थाना में जब्त किया गया है, इसकी संख्या 25 से 30 के आसपास बताई जा रही है। पुलिस की सख्ती से कुछ लोगों को भगाने के क्रम में चोट भी आई है, ऐसा लोगों का कहना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।