खेरिया में तीन दिवसीय सीआरसी स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ
खेरिया में तीन दिवसीय सीआरसी स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ खेरिया में तीन दिवसीय सीआरसी स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभखेरिया

कटिहार। कोढ़ा प्रखंड के प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, खेरिया में तीन दिवसीय सीआरसी स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ पंचायत के मुखिया सोहराब अली, प्रधानाध्यापक विनोद कुमार एवं समाजसेवी गौतम कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं और उनके बीच कई प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। जिनमें दौड़, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल समेत अन्य खेल शामिल हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना का विकास करना, शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देना एवं मानसिक मजबूती को प्रोत्साहित करना है। मौके पर समाजसेवी गौतम कुमार चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है।
इससे न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक रूप से भी हम मजबूत बनते हैं। ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के भीतर आत्मविश्वास जगाने और टीम भावना विकसित करने में सहायक होती हैं। स्थानीय मुखिया सोहराब अली ने भी आयोजन की सराहना की और विद्यालय प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतर मंच मिलता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पंचायत स्तर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। ताकि इस प्रकार की गतिविधियां निरंतर होती रहें। खेल प्रतियोगिता का आयोजन तीन दिनों तक चलेगा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा। संकुल स्तरीय मशाल प्रतिभा खेल का उद्गाटन: कटिहार। कोढ़ा प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय परिसर मशाल कार्यक्रम के तहत संकुल स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 22 से 24 मई का आयोजित किया। जिसका इसका उद्घाटन पूर्व प्राचार्य श्याम नारायण पंडित, प्रोजेक्ट कन्या के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह और संकुल संचालक सह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें विभिन्न खेल विधाएं जैसे एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइक्लिंग, वॉलीबॉल, इत्यादि का आयोजन किया जाना है। जिसमे इस संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालय भाग लेंगे। शारीरिक शिक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह, अन्य शिक्षक अजय यादव, सुमन कुमार झा, राकेश यादव, मो अबु सूफियान, प्रोजेक्ट कन्या के खेल प्रभारी पवन झा इत्यादि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।