सड़क हादसे में मौत, शव रखकर चक्काजाम
Prayagraj News - प्रयागराज के रसूलाबाद में एक तेज रफ्तार कार ने दिहाड़ी मजदूर फूलचंद्र भारतीय को टक्कर मार दी। इलाज के नाम पर कार सवार उन्हें अस्पताल ले जाने का दावा करते हुए झाड़ियों में छोड़कर भाग गए। इलाज के बिना...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रसूलाबाद में गुरुवार सुबह कार के धक्के से दिहाड़ी मजदूर फूलचंद्र भारतीय गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के नाम पर कार सवार घायल को साथ ले गए, लेकिन थोड़ी दूर आगे झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए। लगभग चार घंटे तक इलाज के बिना में फूलचंद्र की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने शव को आजाद मार्केट के पास सड़क रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक आश्रित परिवार को मुआवजा की मांग की। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। रसूलाबाद निवासी 65 वर्षीय फूलचंद्र भारतीय पेंटिंग का काम करता था।
उसके परिवार में पत्नी सहित सात बेटियां और एक बेटा है। परिजनों के अनुसार फूलचंद्र गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे घर से बाहर टहलने निकला था। इसी बीच सड़क पर तेज रफ्तार कार ने धक्का मार दिया। आसपास के लोगों की भीड़ जुटने पर कार सवार गंभीर रूप से घायल फूलंचद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की बात कहते हुए अपने साथ ले गए। इधर, घटना की जानकारी होने पर परिजन सरकारी व निजी अस्पतालों में चक्कर लगाते रहे, लेकिन फूलचंद्र का कहीं पता नहीं चला। दोपहर लगभग 12 बजे मेंहदौरी में एसटीपी के समीप झाड़ियों में फूलचंद्र के मृत पड़े होने की जानकारी मिली। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर आजाद मार्केट के समीप पहुंचे और सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई। लगभग एक घंटे तक चले चक्काजाम के बाद पुलिस ने फूलचंद्र के बेटे कन्हैया की तहरीर पर दो अज्ञात कार चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही शासन स्तर पर सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन देकर शांत कराया। शिवकुटी थाना प्रभारी रुकमपाल सिंह ने बताया कि दो अज्ञात कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर विविध कार्रवाई की जाएगी। समय से मिल जाता इलाज तो बच जाती जान प्रयागराज। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के बेटे कन्हैया ने बताया कि अगर समय से उसके पिता अस्पताल पहुंच जाते तो उनकी जान बच जाती। कार सवार उसके पिता को सूनसान जगह पर छोड़कर भाग गया। फूलचंद्र के सिर पर चोट आई थी, खून अधिक बहने के चलते उनकी मौत हो गई। बेसुध कन्हैया ने बताया कि सुबह ही जब घर से टहलने के लिए निकले थे, तो उनसे बात हुई थी लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मचा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।