24 व 25 की बैठक में शामिल होगें 150 प्रतिनिधि: मीनाक्षी परिहार
Barabanki News - बाराबंकी में अधिवक्ता परिषद अवध की जिला ईकाई द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें 24 और 25 मई को होने वाली बैठक की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में उच्च न्यायालय इकाई और 150 प्रतिनिधि...

बाराबंकी। शहर के सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार को अधिवक्ता परिषद अवध की जिला ईकाई द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन जिलाध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद अवध प्रान्त की प्रदेश महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह ने अधिवक्ता परिषद की जिला ईकाई द्वारा शहर के देवा रोड स्थित साई मडप लान में आगामी 24 व 25 मई को दो दिवसीय बैठक की तैयारियों पर चर्चा की। इस मौके पर मीनाक्षी परिहार सिंह ने बताया बैठक में उच्च न्यायालय इकाई समेत अवध की सभी सत्रह इकाईयों के 150 प्रतिनिधि शमिल होगें। तथा प्रदेश व राष्ट्रीय कार्रकारणी के सदस्यों के अलावा न्यायाद्यीश, विश्वद्यिालय के कुलपति, भारतीय सेना व पुलिस के कई अधिकारी भी हिस्सा लेगे।
बैठक में राष्ट्रीय महत्व के विषयों के अलावा भारत पाकिस्तान सिंधु जल संधि, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता समेत कई अहम मुददो पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी, श्रवण सिंह, सचिन प्रताप सिंह, आकाश त्रिपाठी, हिमालय जयसवाल, राजन सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।