दसवीं में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
युवा के लिएयुवा के लिए -------- खुशी छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी और कार्यक्रम की प्रस्तावना विद्या के निर्मल वातावरण के बल पर राष्ट्र-सेवा करने की बात कही फोटो संख्या- 20, कैप्सन-गुरूवार...

युवा के लिए -------- खुशी छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी और कार्यक्रम की प्रस्तावना विद्या के निर्मल वातावरण के बल पर राष्ट्र-सेवा करने की बात कही फोटो संख्या- 20, कैप्सन-गुरूवार को सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेते शिक्षक और छात्राएं। बक्सर, निज संवाददाता। नगर के सिविल लाइन स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में 10 वीं बोर्ड में अव्वल आए छात्र-छात्राओं का ‘प्रतिभा सम्मान समारोह में आमंत्रित कर पुरस्कार व ट्रॉफी दी गई। वहीं, बीएचयू के मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर प्रो. डॉ. कल्पना सिंह ने छात्राओं का ऑनलाइन करियर काउंसलिंग भी कराया। वहीं, जमालपुर के प्लस टू विद्यालय से आए नए प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पदभार संभाला।
अपने उद्बोधन में छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी और कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। मुख्य अतिथि म.वि. महाविद्यालय के प्रो. डॉ. पंकज चौधरी ने छात्र-छात्राओं को विद्यालय में मिल रहे विद्या के निर्मल वातावरण के बल पर राष्ट्र-सेवा करने की बात कही। विद्यालय सचिव डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने कक्षा अरुण, उदय व प्रभात के सभी नन्हें छात्र छात्राओं को स्कूल बैग व पाठ्य सामग्री उपहार स्वरूप दिया। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली आस्था पांडेय की अनुपस्थिति में उनके पिता अंजनी पांडेय ने सम्मान व पुरस्कार ग्रहण किया। अतिथि परिचय व सम्मान कार्य भोजपुर विभाग के विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार ने किया। प्रो.डॉ श्वेत प्रकाश ने बच्चों की शिक्षा में एकाग्रता व आत्मविश्वास को अहम बताया। इस मौके पर विद्यालय समिति के सदस्यगण, कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद केसरी, पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य, कार्यक्रम प्रमुख आचार्य बिनोद शर्मा समेत सभी छात्र-छात्रा व शिक्षकगण उपस्थित रहे। तकनीकी सहयोग गणित के आचार्य इंजीनियर पवन पांडेय व संगणक की आचार्या अमृता सिंह ने किया। मंच संचालन आचार्या मंजू तिवारी व विभा राय ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।