हस्ताक्षर फार्मेट पत्रों को डाक से प्रधानमंत्री को भेजा
जनपद की राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। मोर्चे के अध्यक्ष सीताराम पोखरियाल ने प्रधानमंत्री से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने...
जनपद की राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसके तहत हस्ताक्षर अभियान के फार्मेट पत्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डाक से प्रेषित किये। हस्ताक्षर अभियान के दौरान मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम पोखरियाल ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से हस्ताक्षर फार्मेट के द्वारा पुरानी पेंशन के लिए आग्रह किया गया है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अवस्थी ने कहा कि हम सरकार से हर प्रकार से अनुनय-विनय कर रहे हैं, कि हमारी पुरानी पेंशन बहाल की जाए और सरकार के द्वारा यूपीएस और एनपीएस जैसे काले कानून कर्मचारियों पर थोपे जा रहे हैं।
उनको तत्काल हटाया जाए। मोर्चे के जनपद टिहरी अध्यक्ष राजीव उनियाल ने कहा की कि सरकार यह सुनिश्चित करें, कि कर्मचारियों को बुढ़ापे में उनकी पूर्व से चली आ रही पुरानी पेंशन दी जाए। जब एक नेता सांसद पुरानी पेंशन ले सकते हैं, तो कर्मचारी क्यों नहीं। जयदीप रावत ने कहा कि यदि सरकार पुरानी पेंशन बहाली पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं देती है। तो प्रदेश स्तर पर कर्मचारियों को हड़ताल या बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर हस्ताक्षर प्रपत्रों को प्रदेश स्तर पर संचालन करने वालों में मण्डल प्रभारी रनिता विश्वकर्मा, सुभाष भट्ट, वंदना सिंह, विजय गुसांईं, विनोद चौहान, विजय आर्य, राकेश चंद, संदीप मैठानी, रोहित जोशी माखन लाल शाह, राजीव उनियाल, अभिषेक नवानी, संरक्षक संजय पांडे, दिनेश, विजय सिंह, मनोज भंडारी, दुर्गा प्रसाद लखेड़ा, सतीश फोंदणी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।