Demand to Include Tehri Dam Area as Kumbh Mela Site by MLA Kishore Upadhyay कोटी कालोनी को कुंभ क्षेत्र में शामिल करने की मांग, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsDemand to Include Tehri Dam Area as Kumbh Mela Site by MLA Kishore Upadhyay

कोटी कालोनी को कुंभ क्षेत्र में शामिल करने की मांग

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने टिहरी बांध क्षेत्र को कुंभ क्षेत्र में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने सीएम पुष्कर धामी को पत्र लिखकर कहा कि जल के बिना कुंभ मेलों का आयोजन संभव नहीं है। महाकुंभ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 22 May 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
कोटी कालोनी को कुंभ क्षेत्र में शामिल करने की मांग

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने टिहरी के भागीरथी-भिलंगना के संगम स्थल गणेश प्रयाग सहित संपूर्ण टिहरी बांध क्षेत्र को और विशेषतया कोटी कालोनी को कुंभ क्षेत्र में शामिल करने की मांग की है। सीएम पुष्कर धामी को लिखे पत्र में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय मांग करते हुए कहा है कि जल के बिना कुंभ मेलों का आयोजन संभव नहीं है। अभी प्रयागराज में हुये महाकुंभ में 70 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। जिसमें टिहरी बांध की भूमिका अहम रही। टिहरी बांध से यदि जल प्रदान न किया जाता तो महाकुंभ सफल होना संभव नहीं था। मायापूरी हरिद्वार में वर्ष 2026-27 में महाकुंभ हो रहा है।

जिसे लेकर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के अनुरोध पर ढुंड प्रयाग व किलकिलेश्वर को कुंभ क्षेत्र में सम्मिलित करने को आपने आदेशित किया है। जिस क्रम में मांग है कि टिहरी के भागीरथी-भिलंगना के संगम स्थल गणेश प्रयाग सहित संपूर्ण टिहरी बांध क्षेत्र को और विशेषतया कोटी कालोनी को कुंभ क्षेत्र में शामिल करने के लिए सम्बंधितों को निर्देशित किया जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।