प्रोफेसर महमूदाबाद मामले में एसआईटी गठित
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हरियाणा के डीजीपी ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ दो मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। एसआईटी की प्रमुख ममता सिंह होंगी।...

चंडीगढ़, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ दर्ज दो मामलों की जांच के लिए गुरुवार को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। एसआईटी की प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) और सोनीपत की पुलिस आयुक्त ममता सिंह को बनाया गया है। एसपी (करनाल) गंगा राम पुनिया और एसपी (एसटीएफ, गुरुग्राम) विक्रांत भूषण एसआईटी के सदस्य होंगे। हरियाणा पुलिस ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट के लिए 18 मई को प्रोफेसर महमूदाबाद को गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को महमूदाबाद को अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन जांच पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
एसआईटी 17 मई को दर्ज मामले की जांच करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।