Violence Erupts Between Gatekeepers and Car Occupants at Sant Theresa Bypass Railway Crossing संडीला में कार सवारों ने रेलवे गेटमैनों को पीटा, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsViolence Erupts Between Gatekeepers and Car Occupants at Sant Theresa Bypass Railway Crossing

संडीला में कार सवारों ने रेलवे गेटमैनों को पीटा

Hardoi News - संडीला, संवाददाता। सेंट थेरेसा बाईपास रेलवे फाटक पर दो गेटमैन व चार पहिया वाहन सवार लोगों में कहासुनी हो गई। इसके बाद कार सवार लोगों ने दोनों गेटमैन क

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 23 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
संडीला में कार सवारों ने रेलवे गेटमैनों को पीटा

संडीला। सेंट थेरेसा बाईपास रेलवे फाटक पर दो गेटमैन और चार पहिया वाहन सवार लोगों में कहासुनी हो गई। इसके बाद कार सवार लोगों ने दोनों गेटमैनों को पीट दिया। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। बिहार के ग्राम कविया निवासी सौरभ कुमार और रोहित कुमार ने तहरीर देते हुए बताया, रेलवे विभाग में गेटमैन हैं। सोमवार को सौरभ कुमार की ड्यूटी गेट संख्या 249 सेंटथेरेसा पर 10 बजे से 6 बजे तक शिफ्ट में थी, जब वह रेलवे फाटक पर पहुंचा तो रोहित भी वहां था। सौरभ गेट का चार्ज ले रहा था। तभी चार पहिया वाहन इमलियाबाग साइड से आया।

बार-बार डाउन लाइन साइड की बूम में टक्कर मारने लगा, जब रोहित ने गाड़ी चालक को ऐसा करने से मना किया तो चार पहिया गाड़ी में सवार तीन अज्ञात पुरुष व दो महिलाएं एक राय होकर गाड़ी से उतरीं। गाली गलौज करते हुए रोहित को पीटने लगे। बचाने की कोशिश की तो सौरभ को भी पीटा। शिकायत करने की कोशिश की तो टेलीफोन छीन कर नीचे पटक दिया। आसपास के लोगों की मदद से घटना की सूचना एसएमएसएएन इंचार्ज एवं 112 नंबर हेल्पलाइन पर सूचना दी। इस मारपीट के चक्कर में अप एवं डाउनलाइन की सभी ट्रेनें गेट पर खड़ी होकर चलीं। कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि अज्ञात चार पहिया वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच का कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।