पीएम ने गोवर्धन रेलवे स्टेशन का वर्चुअल किया उद्घाटन
Mathura News - 16.34 करोड़ रुपये की लागत से हुए हैं विकास कार्यसंशोधित : पीएम ने गोवर्धन रेलवे स्टेशन का वर्चुअल किया उद्घाटनसंशोधित : पीएम ने गोवर्धन रेलवे स्टेशन क

गोवर्धन रेलवे स्टेशन का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया l गोवर्धन रेलवे स्टेशन पर करीब 16.34 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य कराए गए हैं। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या नागरिकों ने बड़ी टी वी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश को सुना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद राज्यसभा सदस्य चौधरी तेजवीर सिंह ने कहा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोवर्धन रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास प्रधानमंत्री ने वर्चुअल उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा आगामी गुरु पूर्णमा पर मुड़िया मेला में देश के कोने-कोने लाखों श्रद्वालुओं, स्थानीय और पर्यटकों को अब असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
स्टेशन पर यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए सर्कुलेटिंग एरिया से प्लेटफार्मों तक काम कराए गए हैं। इसके साथ ही जलपान गृह, शौचालय, टिकट काउंटर, वेटिंग एरिया की सुविधा के कार्य कराए गए हैं। गोवर्धन रेलवे स्टेशन पर कराए विकास कार्यों का सीधा लाभ आने वाले मुड़िया में में श्रद्धालुओं को मिलेगा। गोवर्धन रेलवे स्टेशन पर ये सुविधाएं हुई हैं विकसित : -मुख्य स्टेशन भवन-विस्तार और नवीनीकरण (687 वर्गमीटर)। -एफओबी-12 मीटर चौड़ा नया एफओबी बना -मौजूदा शौचालय में कराया गया है सुधार -दिव्यांगजनों के लिए नई पार्किंग बनाई गई है। -दिव्यांगजनों के लिए नई टिकट खिड़की बनाई गई है। -स्टेशन पर बने प्रतीक्षालय का नवीनीकरण का विस्तार किया गया है। -नया बुकिंग काउंटर बनाया है और पुरानों का नवीनीकरण किया गया है। - 3800 वर्गमीटर का नया पार्किंग क्षेत्र बनाया गया है। -स्टेशन परिसर की जमीन को पार्क आदि के लिए विकसित किया गया है। -प्लेटफार्मों की लम्बाई ट्रेनों के समानांतर की गई है। -स्टेशन दिव्यांगों और यात्रियों की सुविधा के लिए नया प्रवेश रेम्प बनाया गया है। -समूचे स्टेशन परिक्षेत्र में नये साइनेज बोर्ड लगाए गए हैं। -समूचे स्टेशन पर डिजिटल साइनेज जैसे एमएलडीबी, सीआईबी, टीआईबी लगाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।