बहन के प्रेम-प्रसंग के विरोध पर हुई थी छात्र की हत्या, तीन गिरफ्तार
आरा रेलवे स्टेशन पर स्नातक छात्र सत्यम कुमार की हत्या का मामला सुलझा लिया गया है। बहन के प्रेम-प्रसंग का विरोध करने के कारण उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य...

आरा रेलवे स्टेशन पर स्नातक के छात्र सत्यम कुमार की हत्या की गुत्थी रेल पुलिस ने सुलझा ली है। बहन के प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर छात्र की हत्या की गयी थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में आरा निवासी कुमार रिशू उर्फ शशांक, आदित्य कुमार और नीतीश कुमार शामिल हैं। हालांकि मुख्य आरोपित रवि कुमार अब तक फरार है। पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल की रात इलाज कराने लखनऊ जाने के दौरान आरा रेलवे स्टेशन पर सत्यम कुमार की पिटाई की गई थी।
पटना एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में उसके भाई सतीश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान कर घटना में शामिल आरोपितों की पहचान करते तीन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि सत्यम कुमार की बहन का रवि कुमार से प्रेम संबंध था। इसे लेकर सत्यम की ओर से दोनों को मना किया गया था। इसे लेकर रवि उससे नाराज था। इस कारण उसने सत्यम कुमार को रास्ते से हटाने की साजिश रची। उसे पता था कि सत्यम को इलाज कराने लखनऊ जाना है। उसी प्लानिंग के तहत वह अपने तीन दोस्तों के साथ 27 अप्रैल की रात रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान सभी ने सत्यम की जमकर पिटाई कर दी। बता दें कि मूल रूप से बिहिया के एक गांव निवासी सत्यम कुमार आरा में अपने परिवार के साथ रहता था। परिजनों के अनुसार मारपीट के दौरान बदमाशों ने सत्यम से करीब एक लाख 20 हजार रुपए और सोन की चेन भी छीन ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।