BJP Eastern Darbhanga District Committee Meeting Strengthening Organization and Election Strategy संगठन को बूथ स्तर पर करें मजबूत : हरि सहनी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBJP Eastern Darbhanga District Committee Meeting Strengthening Organization and Election Strategy

संगठन को बूथ स्तर पर करें मजबूत : हरि सहनी

बिरौल में भाजपा दरभंगा पूर्वी जिले की कार्यसमिति की पहली बैठक हुई। मंत्री हरि सहनी ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया। सांसद डॉ. ठाकुर ने सरकार की उपलब्धियों को जन-जन...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 23 May 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
संगठन को बूथ स्तर पर करें मजबूत : हरि सहनी

बिरौल। सुपौल बाजार में गुरुवार को भाजपा दरभंगा पूर्वी जिले की कार्यसमिति की पहली बैठक हुई। इसका उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला महामंत्री संजय उर्फ पप्पू सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी ने किया। इस दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं को सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का मूल मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं। हर कार्यकर्ता का मूल मंत्र होना चाहिए ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत। यदि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने स्तर से निष्ठापूर्वक कार्य करे तो कोई भी चुनाव चुनौती नहीं है।

सांसद डॉ. ठाकुर ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने डबल इंजन की सरकार को मिथिला के विकास का आधार बताया और पीएम व सीएम के नेतृत्व की सराहना की। जिला उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए इसे भारत की वैश्विक छवि में बदलाव का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य ने यह साबित कर दिया कि न्यू इंडिया अब किसी भी चुनौती का माक़ूल जवाब देने में सक्षम है। भाजपा पूर्वी के जिलाध्यक्ष विनय पासवान ने संगठन को परिवार की तरह मानकर कार्य करने की बात कही। महामंत्री संजय सिंह पप्पू ने मिथिला को बजट में दी गई प्राथमिकता को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार से विकास को नई गति मिली है। बैठक में राम ठाकुर, शीला पासवान, सरिता देवी, मणिकांत मिश्र, रामविलास भारती, मणिकान्त झा, राधेश्याम झा, शत्रुघ्न सहनी, राजकुमार सहनी, शंकर भगवान पूर्वे, हरशिव उर्फ पप्पू चौधरी, प्रदीप प्रधान, राजकुमार अग्रवाल, राहुल कर्ण, चंदन ठाकुर, लाल कांत झा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।